नवागत ने किया संप्रेषण गृह तथा वन स्टाप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण, मिली खामियां
हरमुद्दा
रतलाम 21 जून। नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुनीता यादव ने रतलाम में मिशन कम्पाउंड मे संचालित बालगृह, बिरियाखेड़ी में संचालित संप्रेषण गृह तथा वन स्टाप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शयनकक्ष में पंखें बंद तो स्नानकक्ष और आसपास गन्दगी मिली।
निरीक्षण में बालगृह व संप्रेषण गृह में निवासरत बच्चों से चर्चा कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
सुरक्षा व्यवस्था रखें पुख्ता
संप्रेषण गृह में निवासरत बालकों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट सीखने की बात कही गई जिसके लिए अधीक्षक को तत्काल व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
सफाई पर ध्यान देने के दिए निर्देश
मिशन कम्पाउंड स्थित बालगृह मे बच्चों के शयनकक्ष के पंखे बंद खराब मिलने पर संस्था संचालक को पंखे दुरुस्त करवाने, स्नानकक्ष और आसपास सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। दोनों संस्थाओं के कर्मचारियों को नियमानुसार बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए।
सतर्कता से करें कार्य
वन स्टाप सेंटर मे निरीक्षण के समय उपस्थित गार्ड व प्रशासक को सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंडया एवं बाल संरक्षण अधिकारी टीना सिसौदिया भी साथ थीं।