राष्ट्रीय संगोष्ठी में श्री पंवार ने प्रस्तुत किया शोधपत्र
⚫ विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने किया प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं इतिहास संकलन समिति नई दिल्ली के तत्वावधान में विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव 2023 के इतिहास समागम-राष्ट्रीय संगोष्ठी में शहर के इतिहासकार श्री नरेन्द्रसिंह पंवार ने “राजस्थान में महाराजा विक्रमादित्य से संबंधित ऐतिहासिक और पौराणिक” विषय पर शोधपत्र का वाचन किया।
इस अवसर पर देश के ख्यातनाम पुरातत्ववेत्ता, इतिहासकार उपस्थित थे।श्री पंवार के शोधपत्र वाचन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उपलब्धि पर शुभकामना
श्री पंवार की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शहर के साहित्य, संस्कृति एवं इतिहास से जुड़े आशीष दशोत्तर, रामप्रतापसिंह राठौर, संजय परसाई, हेमन्त भट्ट, नरेन्द्रसिंह डोडिया, नरेन्द्र शर्मा ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।