समाज निर्वाचन का पहला चरण : माहेश्वरी समाज कार्यकारी मंडल के चुनाव में महेश-पैनल के सभी 51 उम्मीदवार विजय

⚫ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के निर्देश पर हुआ 51सदस्यों के कार्यकारी मंडल का गठन

⚫ पर्यवेक्षक थे प्रेमनारायण मालपानी

⚫ दूसरे चरण में पदाधिकारी एवं कार्य समिति का होगा निर्वाचन

हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। श्री माहेश्वरी समाज, रतलाम के चुनाव में शैलेंद्र डागा, माधव काकानी, डॉ. बी.एल. तापड़िया, नरेंद्र बाहेती, द्वारकादास भंसाली के नेतृत्व में महेश पैनल के सभी 51 सदस्यों को विजय प्राप्त हुई। दूसरे चरण में निर्वाचित सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्य समिति का निर्वाचन करेंगे।

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के निर्देशानुसार निर्वाचन के पहले चरण में 51सदस्यों के कार्यकारी मंडल का गठन करना था।

इनकी मौजूदगी में हुआ निर्वाचन

मनोनीत चुनाव अधिकारी सी.ए. गोपाल काकानी, मुकेश मालपानी, कृष्ण गोपाल झवँर, राजेश डारिया द्वारा प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न करवाए गए। पर्यवेक्षक के रूप में प्रेमनारायण मालपानी सुखेड़ा उपस्थित थे।

यह हुए निर्वाचित

निर्वाचित 51 सदस्यों में माधव काकानी, सुनील लाठी, राजेश गोपालकृष्ण चोखडा,भूपेंद्र चिचानी, राजेश हीरालाल चोखडा, शैलेंद्र डागा, डॉ. बी.एल. तापड़िया, गोविंद काकानी, द्वारका दास भंसाली, द्वारकाधीश धूत, डॉ. लक्ष्मण परवाल, विजय असावा, श्याम झवँर, कैलाश मालपानी, डॉ. सतीश लड्ढा, के.के.अजमेरा, नरेंद्र बाहेती,रमेश डारिया, महेन्द्र मंत्री, महेश भंसाली, कमल नयन राठी, चंद्रप्रकाश सारडा, पंकज गगरानी, मनीष मालपानी, राजेश दरक, दिनेश लड्ढा, घनश्याम लोहिया, सतीश मारोठिया, अनिल परवाल, रतन धूत, आशीष डागा, दिनेश धूत, नरेंद्र चोखडा, राजेश गेलड़ा, मोहनलाल तोषनीवाल, प्रह्लाद लड्ढा, दिनेश परतानी, गोपाल राठी, संतोष काबरा, के.के.भट्टर, पवन सोमानी, हरिवल्लभ लड्ढा, बाबूलाल राठी, गोपाल सोडानी, मुकेश गेलड़ा, एल. एन. धूत, अनुरूप सोमानी, नवीन मूंदड़ा, पुरुषोत्तम सोमानी, अमित डोडिया, शैलेन्द्र नामधरानी निर्वाचित किए गए।

दूसरे चरण में होंगे पदाधिकारी निर्वाचित

51 सदस्य दूसरे चरण के चुनाव में पदाधिकारी व कार्य समिति का चयन करेंगे। चुनाव परिणाम के पश्चात समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने सभी समाजजनो व चुनाव समिति का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *