वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे होली उत्सव : शहर के श्री कालिका माता मंदिर, श्री चिंताहरण गणेश मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर सजी होली -

होली उत्सव : शहर के श्री कालिका माता मंदिर, श्री चिंताहरण गणेश मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर सजी होली

⚫ बाजारों में हुई रंग पिचकारी की खरीदारी

⚫ होली स्थलों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी

हरमुद्दा
रतलाम, 6 मार्च। शहर में सोमवार को होली दहन उत्सव की तैयारी चलती रही हालांकि बारिश के चलते होली का को पॉलिथीन से ढका गया ताकि गीला होने से बचाया जा सके। शहर के श्री कालिका माता मंदिर श्री महालक्ष्मी मंदिर श्री नृत्य चिंताहरण मंदिर सहित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर होली सजाई गई। होली स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। बाजारों में दिनभर रंग पिचकारी सहित अन्य व्यंजनों की खरीदारी होती रही।

पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने बताया कि सोमवार को होली दहन ही शास्त्र सम्मत है। शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों में सोमवार को ही होली सजाई गई है। रात को परंपरागत अनुसार होली की पूजा कर दहन किया जाएगा।

आकर्षक रूप से सज्जा की गई होली की

सोमवार शाम से ही शहर के अनेक स्थानों पर होली को सजाने का दौर शुरू हो गया था। श्री कालिका माता मंदिर, रानी जी का मंदिर धानमंडी, अमरेश्वर महादेव नगर निगम तिराहा, कालेज रोड स्थित आरोग्य हनुमान मंदिर, श्री चिंताहरण गणेश मंदिर पैलेस रोड, लिमडेश्वरमहादेव मंदिर डालू मोदी बाजार, गोपाल मंदिर घास बाजार, श्री गणेश मंदिर चांदनी चौक, श्री राधा कृष्ण मंदिर गवली समाज बाजना बस स्टैंड, श्री पंचमुखी मंदिर दीनदयाल नगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में होली सजाई गई और दहन के लिए तैयार की गई। कई मंदिरों में रात 8 बजे बाद भी होली सजाने का कार्य चल रहा था। बारिश के चलते होलिका स्थल पर होलिका को पॉलिथीन से ढका गया ताकि दहन के अवसर पर वह सूखी रहे। बाजारों में बाजारों में होली उत्सव के लिए रंग पिचकारी सहित व्यंजनों की खरीदारी के लिए आमजन की भीड़ नजर आई।

श्री कालिका माता मंदिर के समक्ष होली का दर्शन करते हुए
टीआईटी रोड पर होली की पूजा अर्चना करते हुए महिलाएं
शहर सराय में होली के आसपास की गई सज्जा
नगर निगम तिराहे पर स्थिति श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष होली
कॉलेज रोड स्थित श्री आरोग्य हनुमान मंदिर के समक्ष होली
पैलेस रोड पर होली सजाने के पश्चात भैरव जी को चोला चढ़ाते हुए भक्त
नाहरपुरा पर सजाई गई होली
धानमंडी स्थित रानी जी के मंदिर के समक्ष सजाई के होली
डालू मोदी बाजार पर सजाई गई होली
श्री महालक्ष्मी मंदिर माणक चौक में सजाई गई होली
घास बाजार में सजाई गई होली
चोमुखी पुल पर सजाई गई होली
चांदनी चौक में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर के समक्ष सजाई होली
चांदनी चौक स्थित गणेश मंदिर के समक्ष सजाई गई होली
लक्कड़पीठा में होली सजाते हुए
दीनदयाल नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सजाई गई होली की पूजा करते होगे दंपत्ति

कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी की नियुक्ति की कलेक्टर ने

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 7 मार्च होलिका दहन एवं 8 मार्च धुलेंडी त्यौहार के दृष्टिगत शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम संजीव पांडे को संपूर्ण रतलाम शहर की कानून व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी सहायता के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो 7 मार्च की शाम 6 बजे से होलिका दहन कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 8 मार्च को प्रातः 8 से कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे।

जारी किए गए आदेश के अनुसार तहसीलदार गोपाल सोनी, राजस्व निरीक्षक तरुण रघुवंशी, पटवारी तेजवीर चौधरी, पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। इसी प्रकार तहसीलदार अनीता चोकोटिया, पटवारी शिखा चतुर्वेदी, पटवारी मांगीलाल खराड़ी, पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, राजस्व निरीक्षक मेहरबान सिंह मालवीय, पटवारी लक्ष्मी नारायण पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक श्री तिवारी, पटवारी अर्जुन गौड़ पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *