मनमानी में घिरे युवा : बांध का पानी छोड़ने से नदी का बढ़ा जलस्तर, 1 दर्जन से अधिक युवा फंसे

⚫ गोताखोर और रस्सों की मदद से बचाई जान

⚫ सायरन बजाकर और आवाज लगाकर बुलाया था लेकिन मनमानी में, डटे रहे पानी में

हरमुद्दा
खंडवा, 9 अप्रैल। ओमकारेश्वर बांध का पानी छोड़ने के बाद नर्मदा में नहा रहे 1 दर्जन से अधिक युवा फंस गए। जान बचाने के लिए चट्टान पर चढ़े। काफी चिल्लाने लगे। बचाव दल के गोताखोर और रस्सों की मदद से सभी की जान बचाई गई।

पानी में फंसे युवा रस्सों की मदद से बाहर आते हुए

रविवार को सुबह ओमकारेश्वर में महाराष्ट्र के करीब 14 युवा वर्ग नदी में नहाने के लिए उतरे थे। वे मस्ती कर रहे थे, तभी सायरन बजा कि पानी छोड़ा जाने वाला है। किनारों पर खड़े लोगों ने उन्हें बुलाया भी कि बांध से पानी आ रहा है। जलस्तर बढ़ जाएगा। बाहर आ जाओ, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। मनमानी करते रहे। इस कार्य में तकरीबन 30 मिनट का समय लगता है। तीन चार बार सायरन भी बजाया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। अचानक जलस्तर बढ़ने से घबराए और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। जैसे तैसे चट्टानों पर चढ़े और जान बची। इसके साथ ही गोताखोर के बचाव दल ने मशक्कत के बाद सभी की जान बचाई। कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *