बढ़ता कोरोना : गर्भवती, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, 11 की हुई मौत, सोमवार मंगलावर को होगा देश भर में मॉक ड्रिल

⚫ देश में कोरोना के 6,155 नए मामले

⚫ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर हुई 31,194

⚫ संक्रमित होने वालों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी

हरमुद्दा
रविवार, 9 अप्रैल। कोरोना संक्रमण का प्रभाव हर दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। देश में कोरोना के 6,155 नए मामले मिले हैं तो 11 को जान से हाथ धोना पड़ा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गर्भवती बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए मास्क के पहनना अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को देश के साथ प्रदेश भर में मॉक ड्रिल होगा।

पूर्णा संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करके राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने को लेकर 10 और 11 अप्रैल को मॉड ड्रिल कराने का भी एलान किया है। 

इन राज्यों ने मास्क अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, केरल और पुडुचेरी ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है। 

देश में 4,47,51,259 लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार दूसरे दिन मिले छह हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। शुक्रवार को कोरोना के 6,050 मामले दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है। कोरोना से 11 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,51,259 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से किया सतर्क रहने का आह्वान

गौरतलब है कि देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। मांडविया ने राज्यों से सतर्क रहने, टेस्टिग व जिनोम सिक्वेंसिग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने और दवाओं का स्टाक बनाने को कहा है। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में आठ और नौ अप्रैल को सभी जिलों में कोरोना की तैयारियों की समीक्षा और 10 और 11 अप्रैल को कोरोना अस्पतालों में माक ड्रिल करने का फैसला लिया गया ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयारियों का आकलन किया जा सके।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने किया मास्क अनिवार्य

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य है। उनके मुताबिक, बुजुर्गों और गंभीर स्थिति का सामना कर रहे मरीजों को बीमारी से बचाना जरूरी है।

कोरोना के 1801 नए मरीज सामने आए केरल में

मंत्री ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कोविड-19 से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं। केरल में शनिवार को कोरोना के 1801 नए मरीज सामने आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *