बच्चे की तरह पालन पोषण करें पौधों का: कलेक्टर
हरमुद्दा
रतलाम 25 जून। जिस प्रकार से एक छोटे बच्चे को पाल पोस कर बड़ा किया जाता है, उसकी देखभाल की जाती है, उसी तरह हमारे वरिष्ठ जन वृक्षों को भी बच्चा मानकर उनकी देखभाल करेंगे तो वृक्ष भी बड़े होकर छाया और फल दोनों ही प्रदान करेंगे।
यह विचार जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने वृद्धाश्रम विरियाखेड़ी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
फलों के पौधों का रोपण
कार्यक्रम में कुल 30 पौधों का रोपण किया गया। इनमें
बरगद, फलदार आम, जाम, निंबू, आवला, जामुन, सीताफल सहित अन्य पौधों का आरोपण किया गया।
यह थे उपस्थित
पौधरोपण के अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अनूप मिश्रा, उपसंचालक उद्यान सत्येन्द्र तोमर, वृद्धाश्रम संचालक दशरथ उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अवध कुमार अहिरवार, वृद्धाश्रम के सभी वृद्ध जन उपस्थित थे।