हत्या की घटना का विरोध : ग्रामीणों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फोरलेन पर किया चक्का जाम
⚫ शनिवार की रात को दो युवकों पर आरोपियों ने किया था चाकू से हमला
⚫ एक की हो गई थी मौत, एक का चल रहा है उपचार
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मई। नगरा के ग्रामीणों ने रविवार को सुबह महू नीमच फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया ग्रामीणों की मांग की कि बीती रात हुए जानलेवा हमले और हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके मकानों को जमींदोज किया जाए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उनको समझाने का प्रयास किया।
शनिवार की रात को 14 घंटे पर बात करने के बहाने बुलाया और नारायण भाटी और नारायण डोडिया पर लाठियों और चाकू से हमला कर दिया था इस घटना में नारायण भाटी की मौत हो गई वहीं नारायण डोडिया का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है नागरिकों की मांग की कि पुलिस प्रशासन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करें उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। साथ ही आरोपियों को के मकानों को तोड़ा जाए।
यह हुआ था घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बरवनखेड़ी के रहने वाले रितेश और सचिन सहित कुछ अन्य लोगों ने नारायण भाटी और नारायण डोडियार को बात करने के लिए सनावद फंटे पर बुलाया था। जहां नारायण भाटी (23) और नारायण डोडिया (16) पहुंचे तो रितेश और सचिन के साथ घटना स्थल पर खड़े अन्य साथियों के साथ दोनों पर हमला कर दिया। हमले में चाकू लगने से नारायण भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। वही नारायण डोडिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे अस्पताल
युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई । कुछ देर के लिए जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
दिया कार्रवाई का आश्वासन
रविवार को घटना के अगले दिन मृतक के ग्रामीणों पर परिजनों ने महू नीमच हाईवे पर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सीएसपी हेमंत सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
फोटो : राकेश पोरवाल