दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस पुल से गिरी नीचे, 1 दर्जन से अधिक की मौत, कई घायल

सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल पहुंचा मौके पर

⚫ मृतक और घायलों को पहुंचाया अस्पताल

⚫ कलेक्टर, एसपी और विधायक पहुंचे मौके पर

हरमुद्दा
खरगोन, 9 मई। तेज रफ्तार बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी। दर्दनाक दुर्घटना में 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वही कई घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया घायलों का उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़

मिली जानकारी के अनुसार एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल है। बताया जा रहा है की बस ओवरलोड थी। घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।

टोकने पर करते हैं बस वाले दादागिरी
विधायक रवि जोशी से ग्रामीणजनों ने बोला कि रोजाना बसे ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती हैं। कई बार हमने बस वालों को टोका लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। जिलेभर में बस वालों की मनमानी चल रही है। आरटीओ का अमला लापरवाह बना हुआ है। वह फील्ड में नजर नहीं आता। इसलिए मनमानी चलती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *