खुदा सैयद दरगाह के बाथरूम में मिली युवक की लाश
![](https://harmudda.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_2023-05-09-12-33-26-841-edit_com.whatsapp-1024x689.jpg)
⚫ समीपस्थ गांव का है निवासी सुबह ही आया था दरगाह परिसर में
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ शव को भेजा पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज
हरमुद्दा
रतलाम, 9 मई। खुदा सैयद दरगाह परिसर में बने बाथरूम में एक युवक मृत पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
![](https://harmudda.com/wp-content/uploads/2023/05/screenshot_2023-05-09-12-33-39-825-edit_com8766602983631768342.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के पीछे खुदा सैयद दरगाह परिसर में मंगलवार सुबह ही ग्राम बोराणा निवासी युवक रज्जाक (30) आया था। वह नहाने के लिए बाथरूम में गया था। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो दरगाह परिसर के खिदमत गारों ने पुलिस को सूचना दी। दो बत्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जहां पर युवक की लाश थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत किन कारणों से हुई है।