रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था जुलाई में

हरमुद्दा
रतलाम, 29 जून। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने कारगर कदम उगाया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली 14 जोड़ी गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था जुलाई में की जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुल 14 जोड़ी गाड़ियों के विभिन्न श्रेणियों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12247 बान्द्रा (ट) निजामुद्दीन युवा एक्स
एसी चेयरकार-01 कोच 3 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बान्द्रा (ट) युवा एक्स एसी चेयरकार-01 कोच 6 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा (ट) गोरखपुर एक्स.
सामान्य-01 कोच 2 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19038 गोरखरपुर बान्द्रा (ट) एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 5 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगा।
गाड़ी संख्या 19039 बान्द्रा मुजफ्फरपुर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 1 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 4 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 2 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 4 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19313 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19314 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 3 जुलाई से 2 अगस्त तक तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19321 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 6 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19322 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच 8 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19021 बान्द्रा लखनऊ एक्सप्रेस स्लीपर-01 कोच 6 जुलाई से 27जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19022 लखनऊ बान्द्रा एक्सप्रेस स्लीपर-01 कोच 8 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 कोच 4 जुलाई से 25 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22970 वाराणसी ओखा एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 कोच 6 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19041 बान्द्रा(ट) गाजीपुरसिटी एक्स. थर्ड एसी-01, कोच स्लीपर-01 कोच 5 जुलाई से 28 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19042 गाजीपुर सिटी बान्द्रा(ट) एक्स. 7 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 12911 वलसाढ़ हरिद्वार एक्सप्रेस सेकेंड एसी कम थर्ड एसी-1 कोच, स्लीपर-02 कोच 2 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22917 बान्द्रा हरिद्वार एक्स. स्लीपर-01 कोच 3 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार बान्द्रा (ट) एक्स. 4 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22933 बान्द्रा (ट) जयपुर एक्स. थर्ड एसी-01 कोच, स्लीपर-01 कोच 1 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 22934 जयपुर बान्द्रा (ट) एक्स. 2 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 कोच स्लीपर-01 कोच 7 जुलाई से 28 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस स्लीपर-01 कोच 6 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस 8 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *