पौधारोपण के साथ बगीचों के सौंदर्यीकरण का अभियान 30 जून से
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जून। शहर में पौधरोपण के साथ बगीचों का सौंदर्यीकरण अभियान 30 जून से शुरू होगा। बगीचों में भी पौधे लगाए जाएंगे। अभियान के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को विभिन्न बगीचों का निरीक्षण किया। साथ निगमायुक्त एसके सिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़ तथा उप संचालक उद्यानिकी एसएस तोमर तथा अन्य अधिकारी भी थे।
कलेक्टर ने शहर के शास्त्री नगर, इंदिरा नगर ऑफीसर्स कॉलोनी तथा विक्रम नगर स्थित बगीचों का निरीक्षण किया। नगर निगम वन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
रविवार को सुबह से शुरुआत
30 जून रविवार को सुबह 7:30 बजे शहर के इंदिरानगर बगीचे से पौधारोपण कार्य आरंभ किया जाएगा।
मिलेगा हेल्दी ज्यूस व नाश्ता
इस अवसर पर हेल्दी नाश्ते तथा ज्यूस के स्टाल भी न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध रहेंगे।
पौधे खरीदकर ले जा सकेंगे घर
पौधारोपण तथा सौंदर्यीकरण के इस कार्य में जन सहभागिता भी ली जाएगी। इंदिरा नगर बगीचे में पौधारोपण के अवसर पर नागरिक अपने घरों के लिए पौधे खरीदकर भी ले जा सकेंगे। शहर में सघन वन आरोपण, पर्यावरण सुधार तथा सौंदर्यीकरण की इस महत्वपूर्ण मुहिम में नागरिक भी सहभागी बन सकते हैं।