दुर्घटना : वनवासी कार्यक्रम के तहत बच्चों को ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर,40 से अधिक बच्चे घायल, दो की मौत
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ घायलों को पहुंचाया अस्पताल
⚫ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
शिवपुरी, 5 जून। वनवासी कार्यक्रम के तहत ग्वालियर से शाजापुर जा रही बच्चों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में दो की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसा ट्रक के टायर फटने के बाद बस से टकराने से होना बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जा रहे वनवासी कार्यक्रम के तहत नर्मदापुरम के बच्चे ग्वालियर से शाजापुर बस से जा रहे थे। बस शिवपुरी के पास पहुंची ही थी कि हाइवे पर पास से गुजर रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह बस से टकराया और बस पलट गई। घटना में 40 बच्चे घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।