दर्दनाक हादसा : दादी को अस्पताल दिखाने के बाद बेटा पोता उन्हें घर ले जा रहे थे बाइक पर, वाहन ने मारी टक्कर, दादी की हुई मौत
⚫ दोनों पिता पुत्र हुए घायल, चल रहा है उपचार
⚫ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, जांच शुरू
हरमुद्दा
बैतूल, 8 जून। बेटे और पोते के साथ बाइक पर बैठकर महिला उपचार कराने के लिए अस्पताल आई थी। चिकित्सकों ने जांच कर दवाई लिख दी पुनः सभी घर जा रहे थे तभी रास्ते में चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार तीनों उछलकर दूर गिर गए। हादसे में महिला की मौत हो गई। पिता और पुत्र घायल हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धामन्या निवासी हेमराज विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष और गणेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष गुरुवार को बाइक से दादी नानी बाई विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को इलाज के लिए बैतूल लेकर आए थे। इलाज कराने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे प्रभु ढाना के पास रफ्तार से आ रहे माल वाहक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। नानी बाई विश्वकर्मा को गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हेमराज विश्वकर्मा और गणेश विश्वकर्मा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतका पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंपकर विवेचना प्रारंभ कर दी है