समाज निर्माण में अपनी महती भूमिका निर्वहन करें: अपर कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच 1 जुलाई। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को देश-प्रदेश की सेवा का दीर्घ अनुभव है। वे अपने इस अनुभव का लाभ सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज को दें। समाज निर्माण में अपनी महती भूमिका निर्वहन करें।
यह बात अपर कलेक्टर विनयकुमार ने कहीं। श्री धोका सोमवार को नीमच जिले से माह मई एवं जून 2019 में विभिन्न विभागों से सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों का शॉल-श्री-फल भेंटकर एवं पुष्पहार पहना कर सम्मान करते हुए कहा कि सेवा निवृत्तों को कोई परेशानी हो, तो वे निराकरण के लिए पूर्ण सहायोग दिया जाएगा।
इस मौके पर अपर कलेक्टर ने सभी सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को जीपीओ एवं पीपीओ भुगतान आदेश भी प्रदान किए।
पौधारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का कार्य अवश्य करें
कार्यक्रम को पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एमएम जाधव ने सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त्ा हुए सभी से कहा, कि नीमच जिले में पौधारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का कार्य अवश्य करें। प्राप्त पीपीओ में अनापत्ति प्रमाण पत्र कोषालय में देने पर पेंशन प्रारम्भ हो जाएगी।
यह थे मौजूद
इस मौके पर पेंशन अधिकारी जेएस तोमर, सहायक पेंशन अधिकारी सुरेश भारती, राजू मेहर एसके भण्डारी, आरएस पुरोहित, उदयसिंह, रामचन्द्र डाबर, गोपाल टेलर, शम्भुलाल माहेश्वरी सहित पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी व सभी सेवानिवृत्त पेंशनर्स एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।