दर्दनाक हादसा : पलटने के बाद बस में लगी आग, 25 जिंदा जले, केवल 7 बचा पाए अपनी जान
⚫ बस खंबे से टकराई और डिवाइडर पर चढ़कर पलटी
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचे मौके पर
⚫ सभी को पहुंचाया अस्पताल
⚫ शवों की शिनाख्त करना मुश्किल
हरमुद्दा
शनिवार, 1 जुलाई। महाराष्ट्र में शुक्रवार की रात को बस के पलटने से आग लग गई और उसमें सवार 25 लोग जिंदा जल गए। हादसे में केवल 7 लोग ही अपनी जान बचा पाए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बस से बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में नागपुर से पुणे जा रही बस का हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेदाराजा के पास पीपलखूंटा गांव में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले खंबे से टकराई और फिर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग को बुझाया गया। आग में बस पूरी तरीके से खाक हो गई।
जिस तरह दरवाजे थे उसी तरफ पलटी
खास बात यह रही कि जिस तरफ दरवाजे थे, उसी तरफ बस पलटी। इस कारण लोग जान नहीं बचा पाए। केवल 7 लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल पाए और उनकी जान बची। बस में करीब 32 लोग सवार थे जिसमें से 25 की जिंदा जलकर मौत हो गई। बुरी तरीके से जले शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है।