विकास की बात बकवास : एक साल में एक कदम भी नहीं बढ़ी सड़क
⚫ शहर के सबसे बड़े वार्ड की हालत खस्ता
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जुलाई। शहर के नागरिकों को ख़राब सड़कों के कारण कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसका अंदाज़ा शायद ज़िम्मेदारों को नहीं है। जहां सड़कें बन गई, वहां पर भी जलजमाव है जहां पर नहीं बनी वहां पर भी जलजमाव के साथ कीचड़ की समस्या है। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है।
इसका जीता जागता उदाहरण शहर के सर्वाधिक मतदाताओं वाले वार्ड क्रमांक 8 की सड़कों में देखा जा सकता है। विकास की बात तो बकवास साबित हो रही है।कोमल नगर क्षेत्र में सड़कों की स्थिति यह है कि नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अभी तो वर्षा की शुरुआत है और सड़कों की स्थिति इतनी ख़राब है।
फिर भी नहीं ली किसी ने सुध
“गत वर्ष भी हर मुद्दा ने इस सड़क की तस्वीर छापी थी । पिछले वर्ष और इस वर्ष की स्थिति में कोई अंतर नहीं आया है। किसी ने कोई सुध नहीं ली है।” सड़क और ख़राब हुई है।
राहगीरों का निकलना भी मुश्किल
यहां की सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है । हाल तो यह है कि यहां स्थित धार्मिक स्थल पर जाने वाले भक्तों को भी ऐसे कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुज़रना पड़ता है। शहर के अन्य वार्डों की सड़कों की भी कमोबेश यही स्थिति है चाहे अशोकनगर ले लिया जाए या फिर कोई और क्षेत्र। खास बात यह है कि जिन क्षेत्रों में सड़कें बन गई वहां पर भी जलजमाव है और जहां सड़कें नहीं बनी वहां कीचड़ और जलजमाव।