पुलिस को सफलता : जयपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने साजिश रचने वाले रतलाम के आतंकी बाइक की चोरी करते हुए गिरफ्तार

रची थी इन्होंने जयपुर ब्लास्ट की साजिश

⚫ तलाशी में 4 मोबाइल, एक लैपटाप और एक जिंदा कारतूस भी बरामद

हरमुद्दा
पुणे/रतलाम, 19 जुलाई। जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले रतलाम से फरार दो आरोपी सहित अन्य एक को पुणे में गिरफ्तार किया है। साजिश रचने वाले बाइक चोरी करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी में उनके पास से 4 मोबाइल, एक लैपटाप और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पिछले दिनों एनआईए की टीम ने रतलाम में भी इमरान के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोथरूड इलाके में दोनों को बाइक चोरी करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उनके पास से 4 मोबाइल, एक लैपटाप और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम इमरान खान, फिरोज पठान और मोहम्मद यूनुस साकी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को एनआईए के हवाले किया जा सकता है।

रतलाम में हुई है इमरान के ठिकानों पर कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह एनआईए की टीम भी रतलाम में आई थी और इनके घर पर तलाशी ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रतलाम में छापा मारा कार्रवाई की। जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वालों और देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर की कार्रवाई की गई है। मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस पर जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी। यहां उसकी संपत्ति अटैच करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया। कार्रवाई में रेवेन्यू और लोकल पुलिस टीम भी साथ रही। एनआईए की इस कार्रवाई का इमरान के परिजनों ने विरोध भी किया।

2022 में हुआ था आतंकी साजिश का खुलासा

राजस्थान के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने 30 मार्च 2022 को कार में विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे अल्तमस पुत्र बशीर खां शेरानी निवासी शेरानीपुरा रतलाम, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह पुत्र रमजानी निवासी रतलाम और जुबेर पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कालोनी रतलाम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि इमरान खान साजिश का मास्टर माइंड है। वह आतंकी संगठन सूफा का सरगाना है। इसके बाद इमरान सहित अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद अमीन पटेल, मजहर खान को भी रतलाम से स्थानीय पुलिस व एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *