अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे : आगर मालवा का हिस्ट्रीशिटर साथियों सहित डकैती की योजना गिरफ्तार

2 माह में की करीब 10 जगह चोरी

हथियार जेवर और नगदी हुए बरामद

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अगस्त। अंतर राज्य चोर गिरोह पुलिस के हत्या चढ़ा है। हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी सहित चार अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 2 महीने में राजस्थान और मध्य प्रदेश में 10 जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिनमें 7 पर प्रकरण दर्ज हुआ। तीन पर अभी कार्रवाई चल रही है। इनके कब्जे से हथियार, नगदी तथा जेवर भी बरामद किए गए हैं।

यह जानकारी नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने प्रेस वार्ता में दी। एसपी ऑफिस स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार दोपहर में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा सहित अन्य मौजूद थे। एसपी लोधा ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्यवाही गुरुवार को की गई। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई है।

ब्रिज के नीचे बना रहे थे डकैती की योजना

एसपी श्री लोधा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना क्षेत्र जावरा दल द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सादाखेडी से नागदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर 8 लेन अण्डर ब्रिज के नीचे चार पांच लोग हथियार से लैस होकर बैठे है। शराब पीते हुए किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने की बात कर रहे है। 

1995 से सक्रिय है अशोक चोरी की वारदात में

दल द्वारा दबिश दी गई और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आगर मालवा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी अपने चार अन्य साथियों के साथ योजना बना रहा था।संतोष तेली, हरलाल गुर्जर, बन्टी उर्फ बन्टू राठौड, दिलखुश गायरी को गिरफ्तार किया गया। अशोक 1995 से चोरी की वारदात में सक्रिय है। वारदात को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग करता है।

आरोपियों के कब्जे से हथियार जेवर तथा नगदी जब्त

इन्चार्ज नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविन्द्र बिलवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार एक रिवाल्वर, दो जिन्दा कारतुस, एक लोहे का सरिया, दो 10-10 फीट की सफेद रंग की रस्सी, एक पेचकस,एक प्लायर, एक छोटा चाकू व अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जब्त किए। औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 464/03.08.23 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ
              
पूछताछ में आरोपियों द्वारा जावरा एवं आसपास के क्षैत्र मे चोरी, नकबजनी आदि छोटी बड़ी आपराधिक वारदाते करना कबूल किया। मध्यपद्रेश एवं राजस्थान में भी चोरी की वारदात करना बताया। तथा आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है।  जिसमें अन्य घटनाए का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

इन स्थानों पर की चोरी

⚫ अरिहन्त कालोनी जावरा से रात को सुने मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपये चुराना तथा अपराध क्र 399/23 धारा 457,380 भादवि में 05 जुलाई 23 को ग्राम रेवास थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा मे रात्री के समय घर के अन्दर घुसकर नगदी रुपये चुराना बताया। आरोपियों से थाना जावरा के अपराधों में चोरी गया मश्रुका बरामदगी के लिए न्यायालय पेश कर पी आर लेकर चुराई गई सोने चांदी की रकम एवं नगदी रुपए जब्त किए।

यहां पर दिया चोरी की घटना को अंजाम

⚫ थाना बदनावर जिला धार  अप क्र  422/23 धारा 457.380 भादवि घटना  07 से 08 जून 23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक गायरी, दिलखुश, ईश्वर से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रुपये जब्त।

⚫ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ  राजस्थान अप क्र  267/23 457.380 घटना 15 जून 23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक गायरी,  दिलखुश  ईश्वर से नगदी  दो लाख रुपए।

⚫ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान अप क्र  268/23 धारा 457.380 भादवि घटना 15 जून 23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक गायरी,  दिलखुश  ईश्वर से नगदी  02 लाख रुपए।

⚫ थाना कोतवाली मन्दसौर अप क्र  371/23 धारा 457.380 भादवि घटना दिनांक  23.06.23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक, हरलाल से सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 35000 रुपए।

⚫ थाना पचौर जिला राजगढ अप क्र   365/23 धारा 394 भादवि घटना  09 जुलाई 23 वारदात मे शामिल आरोपी   अशोक गायरी, गोरधन, हरलाल से सोने चांदी के आभूषण व नगदी जब्त।

⚫ थाना बडवाह ओंकारेश्वर घटना 09 जुलाई 23 वारदात मे शामिल आरोपी  अशोक गायरी, दिलखुश, ईश्वर हरलाल सोने चांदी के जेवर एवं नगदी जब्त।

⚫ थाना पिपलिया मण्डी मन्दसौर — घटना 03 जुलाई 23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक गायरी, ईश्वर से सोने चांदी के जेवर व नगदी जब्त।

⚫ निम्बाहेड़ा जिला प्रतापगढ राजस्थान में घटना 23 जुलाई 23 वारदात में शामिल आरोपी अशोक, दुलखुश, संतोष से नगदी जब्त।

गिरफ्तार आऱोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी

⚫ अशोक उर्फ मुकेश  पिता लालचंन्द गायरी उम्र-40 साल निवासी धरोला रोड नलखेडा जिला आगर मालवा।

⚫  संतोष पिता गोपाल जाति तैली उम्र-22 साल निवासी निपानिया तुला थाना लीमा चौहान जिला राजगढ हाल मुकाम  ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा।

⚫ हरलाल पिता श्यामा गुर्जर उम्र-55 साल निवासी केशव स्कूल के पास नलखेडा जिला आगर मालवा।

⚫ बन्टी उर्फ बन्टू पिता मोहनलाल राठौड जाति तेली उम्र 33 साल निवासी ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा।

⚫ दिलखुश पिता शंकरलाल जाति गायरी उम्र-23 साल निवासी बोलिया रोड गरोठ जिला मन्दसौर।

यहां पर की गई चोरियों के जेवर सहित नगदी जब्त

आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री

अप. क्र. 438/23 धारा 457.380 भादवि में  02 नग सोने की चुडियां, सोने की चैन 1 नग, कान के सोने के टाप्स, चांदी की छोटी बड़ी बीछियां प्रत्येक में तीन तीन, 14 जोड़, चांदी की बीछिया प्रत्येक में दो–दो, 11 नग, चांदी के पायजब बड़ी 4 नग, चांदी के पाजब छोटे 14 नग, नगदी 1,10,000/- रुपए। ⚫अप क्र 399/23 धारा 457.380 भादवि में नगदी 85000 रुपए जप्त किए गए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

अंतर राज्य चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अमित शर्मा थाना प्रभारी शिवगढ़, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा प्रभारी सायबर सेल, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह गौड, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार, प्रधान आरक्षक राहुल जाट थाना नामली की विशेष भूमिका रही। निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उप निरीक्षक दिनेश राठौड , प्रियंका चौहान, बी.एस राठौर, राजेश मालवीय(थाना बडावदा), सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर, प्रधान आरक्षक राजेश पानोला, कृष्णपालसिह, शैलेष ठकराल, आरक्षक रवि, ललित जगावत, अर्जुन चन्देल, प्रेमकुमार, मनोज डाबी, कुलदीप,  कमलेश दांगी, महेन्द्र, योगेश, सैनिक दिनेश शर्मा राहुल, (थाना बड़ावदा), विष्णु चंद्रावत, कमल परमार, जावरा शहर अभय, सोनपाल, प्रकाश, जीवन, मनीष पाटीदार सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *