आईटी की छात्राओं ने भ्रमणकर महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाना कौशल विकास को
⚫ नवीन व्यावसायिक शिक्षा के तहत आयोजन
⚫ प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को किया रवाना
⚫ आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में केरियर अवसर को जाना
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत आईटी की छात्राओं को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम से शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई रतलाम में भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने वहां पर भ्रमण कर कौशल विकास की जानकारी ली। आईटीआई में करियर अवसर को समझा
।
प्राचार्य शशिकला रावल ने हरी हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को भ्रमण ले लिए रवाना किया। ।शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई रतलाम के प्राचार्य एके श्रीवास्तव एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक शाहिद शैख़ ने छात्राओं को अलग अलग ट्रेड में ले जाकर उनके कौशक विकास से सम्बंधित जानकारी दी जिसमे कोपा लैब, स्टेनो, विद्युतकर, सिविल ड्राफ्ट्समैन आदि के बारे में बताया गया। कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के बाद आईटीआई में किस प्रकार से प्रवेश लिया जाए ।कितना प्रतिशत होने चाहिए और यहाँ से उत्तीर्ण हो कर किन-किन विभागों में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। करियर के अवसर की सब जानकारी ली।