चेकिंग में पकड़ाए तस्कर : कार की डिक्की से मिला अवैध मादक पदार्थ
⚫ सलीम और सद्दाम 2 तस्कर को किया पुलिस ने गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश
⚫ देवास से लेकर नीमच क्षेत्र में आरोपी बेचता था पुड़िया बनाकर
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। कार की चेकिंग के दौरान सलीम और सद्दाम को जब डिक्की खोलने के लिए कहा तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला। दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश चल रही है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर इंचार्ज थाना प्रभारी थाना बड़ावदा उप निरीक्षक कांतिलाल सोनार्थी के नेतृत्व में थाना बड़ावदा की टीम बनाई।
मुखबीर से मिली सूचना हुई कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना पर जब पुलिस टीम ने कार की चेकिंग किया तो काले रंग की फोर्ड फिगो कार क्रमांक MP09CT8306 से समीर खान व सद्दाम नाम के दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर उज्जैन, नागदा, बडावदा, जावरा नीमच जा रहे थे। जिन्हें शिव मन्दिर के सामने जावरा उज्जैन टु लेन हाई वे बड़ावदा पर नाकाबंदी की। बेरीकैट्स लगाकर रोका। कार की आगे तरफ सीट पर चालक व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बेठा था। दोनों व्यक्तियो को कार से उतारा। चालक ने अपना नाम समीर खान पिता साबीर खान पठान उम्र 37 साल और उसके साथ बेठे व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पिता इशाक कुरेशी उम्र 33 साल दोनों बघाना जिला नीमच के निवासी हैं।
तलाशी पर निकला गांजा
दोनों व्यक्तियों की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.5 किलोग्राम मिला। थाना बड़ावदा जिला रतलाम पर अपराध क्रमांक 216/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।
देवास से लेकर क्षेत्र में बेचता था गुड़िया बनाकर
तस्करों ने बताया कि वह अनवर पिता भूरे खान पठान निवासी चुडी बाखल देवास से गांजा लेकर जा रहे थे। नीमच व आसपास छुट पुट पुडिया बनाकर बेचने का काम करते हैं। आरोपी अनवर खान पठान निवासी देवास की तलाश जारी है।
तस्करों के कब्जे से मिला यह सब कुछ
पुलिस को तस्करों से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 4.5 किलोग्राम। जिसका मूल्य 25 हजार रुपए, एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार क्रमांक MP09CT8306 कीमत 3,00,000/-रुपए व दो मोबाइल फोन कीमत 8,000 रुपए है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
तस्करों को गिरफ्तार करने में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़ावदा श्री सोनार्थी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जाट, जयंतीलाल पाटीदार, अलेक्जेण्डर राय , पदमसिंह आंजना, आरक्षक महेन्द्रसिंह, श्रीकांत गुप्ता , आरक्षक गोपालसिंह, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।