सेहत सरोकार : 224 मरीजों की हुई जाँच, दी गई निशुल्क दवाई

रॉयल हॉस्पिटल का 100 वा निशुल्क चिकित्सा शिविर महा अभियान

चिकित्सकों के दल ने किया परीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का डोसीगांव शिविर सम्पन्न हुआ। 224 मरीजों की हुई जाँच, निशुल्क दवाईया भी प्रदान की गई।

प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, द्वारा डोसीगांव , रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  डोसीगाँव एवं आसपास के क्षेत्र के 224 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में  डोसीगाँव एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 4 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।

इन्होंने दिया परामर्श

राॅयल हाॅस्पिटल के डॉ. शमशुल हक, डॉ. वी.एस चौहान ,महिला चिकित्सक डॉ. आशिता ठाकुर, एवं डॉ. बृजेश देवड़ा ने परामर्श प्रदान किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरण की गईं। इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच व गंभीर मरीजों को घर से लाने ले जाने की भी व्यवस्था एम्बुलेंस से की गई। साथ ही साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।

इनका रहा सहयोग

शिविर में ग्राम क्षेत्र से ललिता चौहान, लीला अहिरवार तथा संजीत परिहार, करुणा डामोर, उर्मिला पाटीदार, दीपेंद्र शर्मा, जगदीश परमार, बंसी भाभर, संदीप बोरासी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *