वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : पद एवं गोपनीयता के साथ संगठन के हित में कार्य करने के लिए पदाधिकारियों ने ली शपथ -

सामाजिक सरोकार : पद एवं गोपनीयता के साथ संगठन के हित में कार्य करने के लिए पदाधिकारियों ने ली शपथ

रतलाम टेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गेम्स के विजेताओं को किया पुरस्कृत

त्रैमासिक बैठक खंडवा में 5 सितंबर को
    
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। रतलाम टेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन (भोपाल) के एवं रतलाम जिले के समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों तथा नगर के समाजसेवी मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। नए पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता के साथ संगठन हित में कार्य करने की शपथ ली।

शपथ दिलाने के लिए यह थे मौजूद

संस्था के नवीन पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में फेडरेशन के महासचिव राजेश हार्डिया के मुख्य आतिथ्य एवं फेडरेशन के परामर्शदाता मनोज कोठारी, फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, मुन्ना वर्मा, सुभाष मूणत प्रदेश कौर कमेटी मेंबर एवं प्रदेश सचिव आशुतोष वशिष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप बोथरा समाजसेवी एवं उद्योगपति महेंद्र बोथरा संस्था संरक्षक केसर सिंह जैन मौजूद थे।

इन्होंने ली शपथ

अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए पदाधिकारी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र डांगी, सचिव कमल सिन्घल कोषाध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल उपाध्यक्ष अनोखीलाल दख, महेंद्र भंडारी सहसचिव दिलीप बाठिया मीडिया प्रभारी मुकेश मारू, दीपेश वाफगांवकर एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहन भंडारी, रितेश कोठारी, निलेश पाठक, गोविंद भाटी, संजय जैन, मदन खिमेसरा, राहुल बम, कपिल पंड्या, मयूर परियानी, हसमुख नागोरा ने संस्था के पद की गोपनीयता और संगठन हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की।

दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों को निवर्तमान अध्यक्ष सुनील पोरवाल एवं अन्य सदस्यों द्वारा बैच लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था की महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती डांगी को श्रीमती वशिष्ठ एवं श्रीमती बोथरा द्वारा बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भैट कर सम्मानित किया।

संगठन हित में करें सभी कार्य

अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त व्यापारियों की शक्ति संगठन में निहित है। संगठन के बैनर तले व्यापार करने का आह्वान किया।

त्रैमासिक बैठक खंडवा में 5 सितंबर को

प्रदेश महासचिव ने आगामी 05 सितंबर को “दादा धूनीवाले” की पावन नगरी खंडवा में प्रादेशिक त्रैमासिक मीटिंग में  ” खंडवा चलो अभियान ” के तहत जिले के समस्त व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया।

भेंट किए स्मृति चिह्न

संस्था की ओर से आए प्रदेश एवं जिले के समस्त अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक एवं गेम्स के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह थे मौजूद

जिले की तहसीलों से कर्णपाल सिंह सिसोदिया, आबिद हुसैन, सद्दाम भाई, बुहरानभाई आलोट, पिरुलाल बारिया, लोकेश लबाना रावटी, श्याम उपाध्याय, सागरमल प्रजापत बाजना, रोहित कोठारी सैलाना भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। संचालन आशुतोष वशिष्ठ ने किया। आभार संदीप बोथरा ने माना।
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *