चुनाव : अभिभाषक संघ के चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू, हर उम्र के मतदाताओं में जोश, जुनून और उत्साह
⚫ 19 अगस्त को होगी मतगणना
⚫ 3 दर्जन से अधिक उम्मीदवार मैदान में
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। अभिभाषक संघ के चुनाव के तहत शुक्रवार मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान के लिए 6 बूथ बनाए गए, जहां पर आराम से बैठकर अपने उम्मीदवारों का चयन कर रहे है। चुनाव मैदान में तीन दर्जन से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हर उम्र के मतदाताओं में जोश, जुनून और रिक्शा देखा गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया सरल और सहज रूप से चल रही है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश व्यास, प्रीति सोलंकी, मनीष शर्मा, विरेन्द्र कुलकर्णी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवा रहे हैं। उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 660 अभिभाषक मतदाता है। शुक्रवार को का उत्साह पूर्ण माहौल देखा गया सभी उम्मीदवार अपनी विजेता होने का चिह्न दिखाते हुए खुशहाल नजर आए। हर उम्र के मतदाताओं में जोश, जुनून और उत्साह देखा गया।
मतदान की चित्रमयी झलकियां
यह है चुनावी समर में
⚫ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
अभय शर्मा
देवेन्द्र सिंह गौर
प्रदीप कुमार सक्सेना
राजीव ऊबी
संजय पवार
सुनिल लाखोटिया
⚫ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
कल्पना काले
पंकज कटकानी
राजेन्द्र सिंह पंवार
⚫ सचिव के पद उम्मीदवार
ब्रजेश गर्ग
लोकेन्द्रसिंह सिंह गेहलोत
⚫ सहसचिव पद के उम्मीदवार
चन्द्र प्रकाश मालवीय
महेश मकवाना
श्रवण कुमार बोयत
विनोद शर्मा
⚫ पुस्तकालय सचिव पद के उम्मीदवार
सर्वेश बडग़ुर्जर
शेख इनाम उल्ला
विजय कुमार नागदीया
⚫ कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
जितेन्द्र सिंह हेरोकिया
मनीष महावर
रवि कुमार जैन
उदय चन्द कसेडिया
⚫ कार्यकारिणी सदस्य उम्मीदवार
आकाश पोरवाल
अजय भाटी
अमित कुमार मेंहता
बाल मुकुंद पाटीदार
गिरीश चोबे
जहिर उद्दीन
जितेन्द्र जैन
करण सिंह राजावत
किशन लाल गोसर
मदनलाल सोलंकी
मोहम्मद इलियास मंसूरी
नरेन्द्र सिंह चौहान
राहुल डामर
राहुल त्रिपाठी
रेखा साॅकला
रोहित कुमार शर्मा
रोहित रायकवार
शैलेन्द्र शर्मा
शुन्मुख बच्चू
सुशील कलोसिया
विपिन त्रिवेदी
2 दिन हो सकती है मतगणना
श्री शर्मा ने बताया कि शाम 05 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रहेगी तत्पश्चात 19 अगस्त को मतगणना की कार्रवाई होगी। मतगणना यदि शेष रह जाती है तो अगले दिन 20 अगस्त को भी संभावित है।
इन्हें मतदान की पात्रता
मतदान करने की पात्रता उन्हीं अभिभाषकों को है जिनके नाम रतलाम अभिभाषक संघ की अंतिम मतदाता सूची में होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा जारी फोटो युक्त मतदाता सूची में हैं, जिनके नाम मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा जारी फोटो युक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं होंगे, वे मतदान नहीं कर सकेंगे।