अभिभाषक चुनाव मतगणना : अध्यक्ष पद पर ऊबी का कब्जा, लोकेंद्र सिंह गेहलोत बने सचिव

हरमुद्दा डॉट कॉम का एनालिसिस हुआ सटीक

पूर्व अध्यक्षों को मतदाताओं ने सिरे से नकारा, नए को दिया मौका

6 पदों के लिए 22 उम्मीदवार थे मैदान में

विजेताओं की घोषणा होते ही गूंजने लगी ढोल धमाके की आवाज

शुरू बधाई देने का सिलसिला

कहीं खुशी कहीं गम का रहा माहौल

हरमुद्दा
रतलाम, 19 अगस्त। अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजीव ऊबी तथा सचिव पद पर लोकेंद्र सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। अपने उम्मीदवार के विजय होते ही मतगणना स्थल पर ढोल धमाकों आवाज गूंजने लगी। रंग गुलाल उड़ने लगे। आतिशबाजी होने लगी। फूलों से स्वागत किया जाने लगा। चारों ओर खुशी का माहौल था। वही जो चुनाव हार गए, वे अनमने भाव से ही विजेताओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल नजर आया। राजीव ऊबी और सुनील लाखोटिया में जीत का अंतर केवल 2 मतों से होने के कारण रिकाउंटिंग हुई। इसके चलते खुशी मनाने पर कुछ समय का विलंब रहा। अंततोगत्वा 6 बजकर 33 मिनट पर राजीव ऊबी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। इस तरह 2 मतों से मात देकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए।

परिणाम का इंतजार करते हुए

शनिवार को दोपहर में भोजन मध्यांतर के बाद पदाधिकारियों के मतों की गणना का कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में शुरू हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा बहुत ज्यादा सहित उनकी टीम मतगणना करते हुए

मतगणना कार्य में एडवोकेट प्रीति सोलंकी, बृजेश व्यास, विरेंद्र कुलकर्णी सहित अन्य लोग सक्रिय रहे। वही सामने जिज्ञासु के साथ ही उम्मीदवारों के समर्थक एडवोकेट सुनील पारिख, जेपी भट्ट, तुषार कोठारी,संतोष त्रिपाठी, प्रकाश राव पवार, सतीश त्रिपाठी, संजीव सिंह चौहान, सतीश पुरोहित सैकड़ो समर्थक बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को 578 अभिभाषक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था। जैसे-जैसे उम्मीदवारों के मत में बढ़ोतरी हो रही थी वैसे वैसे खुशी छलक रही थी वह अपनी जीत की ओर आशान्वित होते जा रहे थे।

जीत पर खुशी का इजहार करते हुए

हरमुद्दा डॉट कॉम का एनालिसिस हुआ सटीक

शुक्रवार को मतदान के पश्चात हरमुद्दा डॉट कॉम ने भारी मतदान में परिवर्तन के आसार की बात कही थी। उम्मीदवारों की रग रग से वाकिफ लोगों से मिले रुझान के बाद अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही थी। वैसा ही मुकाबला रहा। वही सचिव पद का उम्मीदवार क्लीन स्वीप में जाएगा ही और वैसा ही हुआ। सचिव पद के उम्मीदवार बृजेश गर्ग को अभिभाषक कदापि सचिव के पद पर मंजूर नहीं करेंगे। ऐसे आसार पहले ही नजर आ गए थे। वहीं वर्तमान अध्यक्ष अभय शर्मा से भी अभिभाषकों में नाराजगी थी ही, इसलिए उन्हें भी नकार दिया। इनके अलावा दो पूर्व अध्यक्ष संजय पंवार और सुनील लाखोटिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा। नए अध्यक्ष को मौका दिया है।

कार्यकारिणी में सर्वाधिक मत लेने वाले नरेंद्र सिंह चौहान को बधाई देते हुए त्रिपाठी, श्री पारिख, श्री कुरैशी

… और वे उम्मीदवार खिसकने लगे मतगणना स्थल से

जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही थी और मत कम होते जा रहे थे वैसे-वैसे हारने की स्थिति नजदीक देखने वाले उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ निकलने लगे थे। उल्लेखनीय है कि 6 पदों के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में थे जाहिर है 16 उम्मीदवारों की उम्मीद पर दो बारिश होना ही थी और वह भी गई। हारने के गम में आंसू बहाने वालों को बारिश ने मदद की, ताकि पता भी ना चले कि आंखों से आंसू आ रहे हैं।  बारिश से आंसू और पानी एक हो गए।

यह रहे विजेता

⚫  अध्यक्ष : राजीव ऊबी

⚫ उपाध्यक्ष : पंकज कटकानी

⚫ सचिव : लोकेंद्र सिंह गेहलोत

⚫ सह सचिव : विनोद शर्मा

⚫ पुस्तकालय सचिव : सर्वेश बडग़ुर्जर

⚫ कोषाध्यक्ष : उदय चन्द कसेडिया

एक नजर किसे मिले कितने मत

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

अभय शर्मा 65
देवेन्द्र सिंह गौर 90
प्रदीप कुमार सक्सेना 2
राजीव ऊबी 163
संजय पवार 138
सुनिल लाखोटिया 161

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

कल्पना काले 153
पंकज कटकानी 287
राजेन्द्र सिंह पंवार 120

सचिव पद के उम्मीदवार

ब्रजेश गर्ग 154
लोकेन्द्रसिंह सिंह गेहलोत 330

सहसचिव पद के उम्मीदवार

चन्द्र प्रकाश मालवीय 42
महेश मकवाना 97
श्रवण कुमार बोयत 161
विनोद शर्मा 170

पुस्तकालय सचिव पद के उम्मीदवार

सर्वेश बडग़ुर्जर 177
शेख इनाम उल्ला 141
विजय कुमार नागदीया 156

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

जितेन्द्र सिंह हेरोकिया 150
मनीष महावर 56
रवि कुमार जैन 68
उदय चन्द कसेडिया 208

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed