सुविधा के पहले दुविधा : 26 अगस्त से सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, 56 घंटे का लिया जाएगा मेजर ब्लॉक, यात्रा शुरू करने से पहले जान ले कौन सी गाड़ियां है निरस्त

⚫ दर्जनों गाड़ियां होगी प्रभावित

⚫ 25 अगस्त को 11 ट्रेनें रहेगी निरस्‍त

⚫ 26, 27 एवं 28 अगस्त को प्रभावित होने वाले ट्रेनों की जानकारी मिलेगी शुक्रवार को

हरमुद्दा
मुम्बई/ सूरत, 24 अगस्त। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से शुरू होगा। इस कार्य के लिए रेलवे द्वारा 56 घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 28 अगस्त तक रेल यात्रियों को दुविधा होगी। कई गाड़ियां प्रभावित होगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के लिए 26 अगस्त को सुबह 09.30 बजे से 28 अगस्त, 2023 को शाम 5.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सूरत-उधना तीसरी लाइन के कार्य के लिए लिया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते का यात्री गाड़ियां प्रभावित होगी जिनमें निम्न गाड़ियां शामिल है। इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।

25 अगस्त को प्रभावित होने वाली ट्रेन

यह 11 ट्रेन रहने वाली है निरस्‍त

⚫ ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्‍या 22989 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्‍या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल

⚫ ट्रेन संख्‍या 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्‍या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

⚫ ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्पेशल

आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट रहने वाली ट्रेनें

⚫ ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वडोदरा एवं दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

⚫ ट्रेन संख्या 19008 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

⚫ ट्रेन संख्‍या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

⚫ ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

शुक्रवार को मिलेगी आगामी जानकारी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 26, 27 और 28 अगस्त, 2023 को प्रभावित ट्रेनों का विवरण शुक्रवार को बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *