पुलिस कार्रवाई : दबंगई दिखाने वालों की हुई पहचान, किया गिरफ्तार

नामली नगर परिषद अध्यक्ष के मकान और दुकान पर किया हमला

सीसीटीवी फुटेज ने दी चीख चीख कर गवाही

शांति भंग करने का लगा है आरोप

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। नगर परिषद नामली की अध्यक्ष के मकान/ दुकान की शटर पर अज्ञात एक व्यक्ति द्वारा लात मारने अन्य 3-4 व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में चीख चीख कर गवाही दी और पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नगर परिषद नामली की अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहर ने बताया कि 24 अगस्त की रात को 9 से 10 बजे के मध्य बलवा गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 अगस्त 2023 को थाने पर दशरथ राणा, पवन सोनावा  एवं अन्य 7-8 लोगों के  सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीकृत कराया गया था।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

चारों आरोपियों की तलाश के लिए नामली एवं आसपास के क्षेत्र में दबिश दी। आरोपी दशरथ की तलाश उसके ग्राम डेलनपुर में की गई। घनश्याम पिता मोहनलाल रेणीवार उम्र 31 साल निवासी नीम चौक नामली, बीरम उर्फ वीरेंद्र पिता विक्रम सिंह देवड़ा 36 साल जाति राजपूत निवासी नीम चौक नामली, पवन पिता माणक लाल सोनवा जाति तेली उम्र 36 साल निवासी होली चौक नामली और दशरथ पिता अर्जुन लाल मोंगिया उम्र 36 साल निवासी नई आबादी डेलनपूर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को शांति भंग होने की संभावना पर आरोपियों के खिलाफ टप्पा नामली में मामले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 571 / 23 572 / 23 573/23 574/23 धारा 107,116 (3)  27 अगस्त को पंजीकृत कर न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार टप्पा नामली में पेश किए गए हैं।

आरोपियों से की पूछताछ

विवेचना के दौरान 29 अगस्त को उक्त अपराध में दशरथ राणा निवासी डेलनपुर पवन सोनवा एवं अन्य दो को  थाना तलब कर बारीकी से पूछताछ कर मामले में विधि संगत कार्रवाई की गई है। मामले के चारों आरोपियों के द्वारा शांति भंग होने के अंदेशा  पर धारा 151 में 29 अगस्त को गिरफ्तार कर एसडीएम रतलाम न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय एसडीएम रतलाम ग्रामीण किया प्रत्येक आरोपी को पृथक पृथक 25 हजार की प्रतिभूति से कुल चारों को  एक लाख रुपए का बॉन्ड से बाउंड ओवर कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *