खेल सरोकार : देश भक्ति के खातिर हिटलर जैसे तानाशाह का ठुकरा दिया था मेजर ध्यानचंद ने ऑफर
⚫ पूर्व उप महापौर सतीश पुरोहित ने कहा
⚫ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मॉस्टर्स गेम्स एसोसिएशन के बैनर चले आयोजन
⚫ मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेनी चाहिए खिलाड़ियों को : खान
⚫ खिलाड़ी इंद्रेश पुरोहित का किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मॉस्टर्स गेम्स एसोसिएशन द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल परिसर में खेल दिवस मनाया गया। मेजर ध्यान चंद अच्छे खिलाड़ी के साथ देशभक्त थे।
मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित ने कहा कि मेजर ध्यानचंद अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ सच्चे देश भक्त भी थे। देश के खातिर उन्होंने हिटलर जैसे तानाशाह का ऑफर भी ठुकरा दिया था।
नई पीढ़ी को लेना चाहिए प्रेरणा : खान
सचिव अमानत खान ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी के माध्यम से पूरे विश्व मे भारत का नाम रौशन किया। नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मॉस्टर्स गेम्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने अपने उध्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद 1922 में 16 की उम्र में सेना में सैनिक के रूप में भर्ती हुए और 1956 में वे मेजर के पद से सेवा निवृत्त हुए। देश सेवा और हॉकी में उनके योगदन को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
खिलाड़ी इंद्रेश पुरोहित का किया सम्मान
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मॉस्टर्स खिलाड़ी इंद्रेश पुरोहित को स्मृति चिन्ह प्रदान के सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद अनवर, ओ पी मालवीय, पूरब परवार, डी पी मालवीय, तरुण पुरोहित, जूलिया शिवाजी डेविड,माया केथवास, खुशी सिंहास, सुरेंद्र सिंह,रवि पंवार सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।