व्यापारियों का आंदोलन : अनाज मंडी व्यापारियों ने काली पट्टी बांध कर किया धरना प्रदर्शन
⚫ प्रदेश महासंघ के आह्वान पर 4 सितंबर से चल रहा है आंदोलन
⚫ विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर चल रहा है आंदोलन
हरमुद्दा
रतलाम, 6 सितंबर। प्रदेश महासंघ की 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान पर रतलाम जिले की मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इसी क्रम में महासंघ के दिशा निर्देश अनुसार आज रतलाम मंडी के सभी व्यापारियों ने मंडी कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो के समर्थन नारेबाजी की।
दी ग्रेन एण्ड सिड्स मर्चेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर और मण्डी व्यापारी युवा संघ के अध्यक्ष एवं अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता ने बताया कि 3 दिन से चल रही हड़ताल महासंघ के दिशा निर्देश अनुसार आगे भी जारी रहेगी।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर कांतिलाल चौपड़ा, वर्धमान बरड़िया, मनोज जैन, धर्मेंद्र माहेश्वरी, हितेश मेहता, कैलाश औरा, सुरेश मारू, मांगीलाल मोदी, संजय जैन, राजेंद्र बाफना, राजेश धुपिया, अमित बरडीया, दीपक औरा, कैलाश पाटीदार, दीपक जैन, शिव शर्मा, संदीप मालपानी, संजय जोशी, पवन माहेश्वरी, जेठालाल जैन आदि व्यापारी मौजूद थे।