पुलिस की कार्रवाई : फर्जी एमटीएफई कम्पनी के मालिक व 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार, लालच में कंपनी से जुड़े लोग थाने में जमा कराएं एमटीएफई का क्यूआर कोड
⚫ अवैध तरीके से रुपए जमा कराने का चला रखा था गोरख धंधा
⚫ अधिक राशि मिलने के चक्कर में लोग आ जाते झांसे में
⚫मालिक ने कबूल किया फर्जी कंपनी में वित्तीय लेन देन
⚫ गिरफ्तार लोगों से और खुलासे की संभावना
हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी एमटीएफई कम्पनी के प्रचार प्रसार करने वाले 02 आरोपियों तथा संलिप्त कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया हैं। ये लोग आमजनता से अवैध तरीके से रुपए जमा करने व अधिक रुपए देने का लालच देकर फ्राड करते हैं। आमजन भी इनकी बातों के झांसे में आ जाते। जिन्होंने एमटीएफई कम्पनी के एप्लिकेशन को डाउन लोड कर उसमें पैसा लगाया गया, वे एमटीएफई का क्यूआर कोड नजदीकी थाने पर जमा कराए।
पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि फर्जी कम्पनियों के विरुद्ध कार्रवाई कर अंकुश लगाने के लिए सभी थानो को निर्देशित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगें के मार्गदर्शन मे सायबर सेल रतलाम, थाना प्रभारी औ क्षे जावरा, थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
साक्ष्य के आधार पर की गई तलाश
थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पर अपराध क्र 529/24.08.23 धारा 406,420,120 (बी) भादवि , 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का मेमोरेण्डम, काल डिटेल, बैंक खाते जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अन्य की तलाश की गई।
मिली जानकारी मालिक को किया गिरफ्तार
एमटीएफई फर्जी कम्पनी के अपराध मे संदेही कम्पनी कलिन स्केम प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी का मालिक योगानन्दा बांबोरे एमटीएफई फर्जी कम्पनी की जानकारी लेने के लिए रतलाम आया हुआ था। मुखबीर सूचना व फोटो के आधार पर पकडा एवं पुछताछ प्रारम्भ की गई।
कबूल किया फर्जी कंपनी में वित्तीय लेन देन
पिता चंन्द्रशेखऱ राव उम्र 41 साल निवासी फ्लेट नम्बर 102 व्दितीय फ्लोर 0258 ललीता गौरी जया नगर, थाना जया नगर, बैंगलौर, कर्नाटक का होना बताया एवं अपनी कम्पनी कलिन स्केम प्रायवेट लिमिटेड के माध्यम से प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हुजैफा जमाली निवासी नीमच म.प्र. के साथ मिलकर उक्त एमटीएफई फर्जी कम्पनी के वित्तिय लेनदेन को करना स्वीकार किया।
की थी रिपोर्ट
21 सितंबर को फरियादी अशरफ पिता रौनक अली उम्र 30 वर्ष निवासी धाबाई जी का वास स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम द्वारा अनावेदकगण गोविंद सिंह चंद्रावत निवासी जवाहर नगर रतलाम, संदीप टाक निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान द्वारा धोखाधड़ी करते हुए कम्पनी द्वारा आमजनता को आनलाईन एप के माध्यम से रुपए जमा करवाकर भारी फायदा कमाने का लालच देकर रुपए एठने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट की। थाना स्तर पर जांच करते शिकायत सही होना पाया गया । जो रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्र 748/23 धारा 406,420,120(बी) भादवि , 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार लोगों से और खुलासे की संभावना
आमजनता की मेहनत की भारी मात्रा मे पूंजी आनलाईन जमा कर गबन कर भाग जाना बताना स्वीकर करने पर गिरप्तार किया गया। आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है जिससें फर्जी एमटीएफई कम्पनी के संबंध में ओर भी खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा प्रकाश गडरिया, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, राकेश मेहरा, सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।
आमजन से पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने कहा कि एमटीएफई कम्पनी से जुड़े समस्त आमजन जिनके द्वारा एमटीएफई कम्पनी के एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसमें पैसा लगाया गया, उन सभी से अपील की जाती है कि वह अपना एमटीएफई का क्यूआर कोड जिसमें टीआरसी-20 का एड्रेस है, हमारे द्वारा जारी फामेंट में वह अपने नजदीकी थाने पर जमा कराए। इस के लिए थानों पर पृथक से डेस्क स्थापित की गई है ।