खेल सरोकार : 59 वीं स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रतलाम के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कृतिज्ञा शर्मा हासिल किए दो स्वर्ण और एक रजत पदक

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए कृतिज्ञा राजेश और संदीप

रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया हर्ष व्यक्त

हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित 59 वीं स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीत कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। खिलाड़ी अब मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अमानत खान ने हरमुद्दा को बताया कि इस सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कृतिज्ञा शर्मा ने 20 वर्ष आयु वर्ग की हेप्टाथलान व भाला फेक में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण तथा गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।

राजेश ने हासिल किए राजत पदक

23 वर्ष कनिष्ठ पुरुष वर्ग में राजेश डोडियार ने 100 व 200 मी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दो रजत पदक जीते।

संदीप ने हासिल किया एक स्वर्ण पदक

सीनियर पुरुष वर्ग में संदीप राठौर ने लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक हांसिल किया।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

विजेता खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने सम्मानित किया। संयोजक श्रवण यादव ने बताया कि जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तीनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।ये तीनो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। रतलाम दल के मैनेजर पूरब परवार थे।

खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष

खिलाड़ियों की सफलता पर अध्यक्ष सतीश पुरोहित, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस मौर्य, राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव इकरार खान, तरुण पुरोहित ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *