कला सरोकार : चित्रकला व व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, कार्टून की लगाई प्रदर्शनी

महाराष्ट्र समाज का 94 वा सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट स्व. विनायक बोरगांवकर की स्मृति में आयोजन

प्रतियोगिता में 250 से अधिक बच्चों ने भाग

हरमुद्दा
रतलाम, 25 सितंबर। महाराष्ट्र समाज भवन में 94 वे सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव  के अंतर्गत  प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट स्व  विनायक बोरगांवकर की स्मृति में चित्रकला एवं  व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला व व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रचार सचिव किशोर जोशी ने हरमुद्दा को बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर स्व. विनायक बोरगांवकर के द्वारा बनाए गए विभिन्न कार्टूनों की प्रदर्शनी भी लगाई  गई। प्रतियोगिता में 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

यह थे निर्णायक

व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कार्टूनिस्ट प्रदीप मेहता व धनंजय नारले और चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक ऋतम उपाध्याय तथा मीनाक्षी टाक थे। सभी ने परिणामों की घोषणा की।

परिणाम पर एक नजर

व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य पंडित, द्वितीय अविशि गर्ग, तृतीय हेरंब दीक्षित तथा प्रोत्साहन पुरस्कार जायरा खान ने प्राप्त किया।

चित्रकला सब जूनियर ग्रुप में सोनाक्षी कुमारी प्रथम, जयेश पंवार द्वितीय, शुभी संत तृतीय रही।

जूनियर ग्रुप में माही शर्मा प्रथम, गर्विशा धारवा द्वितीय, सुहानी जैन तृतीय रहे।

सीनियर ग्रुप में आयशा बागवान प्रथम, दिव्यानी गिरी द्वितीय तथा अयाति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत संध्या सराफ, शारदा महिला मंडल अध्यक्ष कविता कुलकर्णी, महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष भूषण बर्वे, सचिव पराग रामपुरकर, नितिन बोरगावकर, वैशाली बोरगावकर ने किया। संचालन संदीप नारले ने किया। आभार नितिन बोरगांवकर ने माना।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *