सेहत सरोकार : सम्यक आहार, व्यायाम, ध्यान के छोटे-छोटे प्रयोग से जीवन में परिवर्तन संभव

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा

रतलाम जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा नए दृष्टिकोण वाला निशुल्क शिविर

तीन हजार शिविर साधकों ने क्रियाएं कर पूरे वातावरण को भसर दिया ऊर्जा व अंतरिम शक्ति से

विशेष ऊर्जा वाले 20 व्यंजन परोसे मिले शिविरार्थियों को

छह दिवसीय शिविर प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक

हरमुद्दा
रतलाम, 26 सितंबर। भारत भूमि पर कई ऋषियों मुनियो ने जन्म लिया है। मानव जीवन सरल हो तथा आनंद से जिए यही उनका उद्देश्य रहा है, भगवान महावीर ने अहिंसा की साधना की थी। सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम,  सम्यक ध्यान के सूत्रों पर आधारित इस शिविर में उपस्थित नागरिको से अनुरोध किया कि छोटे छोटे प्रयोगों को समझ कर जीवन को परिवर्तित करे एवं स्वयं के जीवन को और ऊर्जावान बनाएँ।

यह विचार शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। श्री काश्यप रतलाम जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा रत्नेश्वर रोड स्थित सेठिया मैरिज गार्डन में नए दृष्टिकोण वाला निशुल्क शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ शहर विधायक श्री काश्यप एवं विशिष्ट अतिथि सुमित  सिंघानिया की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर अतिथि प्रीतेश गादिया चेयरमैन मध्यप्रदेश रीजन, जयंतीलाल  डांगी रतलाम ज़ोन कॉर्डिनेटर उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन ग्रुप अध्यक्ष पारस मांडोत ने दिया,

शिविर का शुभारंभ करते हुए अतिथि

अद्भुत नजारा था सुबह का

शिविर संयोजक जयंती लाल डांगी, आशीष लुनिया, अरविंद कटारिया ने बताया कि सुबह का वातावरण ही कुछ अलग था। अभिभूत करने वाला अद्भुत नजारा था। अधिक से अधिक की संख्या में लोग आए। शिविर स्थल पूरा भर गया। माँ गार्गी के नेतृत्व में तीन हजार शिविर साधकों ने क्रियाएं कर पूरे वातावरण को ऊर्जा व अंतरिम शक्ति से भर दिया। दो घंटे के शिविर के पश्चात शिविर में भाग लेने वाले को 20 ऊर्जावान व्यंजन परोसे गए।

हमारे जीवन की चाबी हमारे हाथ में : गार्गी

शिविर मैं सन टु ह्यूमन की वरिष्ठ मार्गदर्शिता माँ गार्गी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन की चाबी हमारे ही हाथ मैं है, यदि हम जीवन मैं आनंद चाहते है तो उसकी शुरुआत शरीर से ही होगी और उसके लिए प्राकृतिक नियमों को समझना होगा।

इनका रहा सहयोग

इस अवसर पर राजेंद्र लुणावत, मनोज कटारिया, अभय सकलेचा, निर्मल मेहता, प्रफुल लोढा, परेश ढोशी, दिनेश बरमेचा, प्रमोद लोढा, राजेन्द्र कोठारी, महेंद्र नाहर ,सुशील मुणत, अल्पेश लोढ़ा, सुदर्शन मांडोत, गिरीश लोढ़ा, अरुण पितलिया, प्रमोद रूनवाल, संदेश चौरडिया, मुकेश मोदी, मनीष बरबेटा, विजेंद्र गादिया, सुजान खिमेसरा, संजय श्रीश्रीमाल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक डोसी व रीना आंचलिया ने किया। शिविर आयोजको ने बताया कि छह दिवसीय शिविर प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक आयोजित होगा।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *