दर्दनाक हादसा : नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
⚫ दोनों को नहीं आता था तैरना
⚫ काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणजनों ने निकाला
⚫ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
हरमुद्दा
बुरहानपुर, 28 सितंबर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां नेपानगर थाना क्षेत्र के नवरा गांव में डैम में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। वहीं बच्चों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मिली नवरा के रहने वाले संजू पिता ताराचंद के दो बच्चे थे। दोनों रोज की तरह गुरुवार को भी बकरी चराने गए थे। वहां तालाब में पानी देखकर नहाने के लिए उतर गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, तालाब के पास कोई नहीं था। इस वजह से बच्चों को बचाया नहीं जा सका। जब दोनों बच्चे काफी समय तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को ढूंढा, लेकिन नहीं मिले। इसी बीच परिजन रहमानपुरा के तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के कपड़े बाहर पड़े हुए थे।
मिट्टी में फंस गए थे दोनों के पांव
पुलिस के मुताबिक, रहमानपुरा तालाब में एक ही परिवार के दो बच्चे पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे दोनों बच्चे बकरी चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान नहाने के लिए तालाब में उतर गए। तालाब में पानी ज्यादा होने और तालाब के अंदर मिट्टी में दोनों बच्चों के पांव फंस गए। जिसके कारण वो बाहर नहीं आ सके और डूब गए।
मशक्कत के बाद निकल शवों को
दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते डूबने से उनकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।