सेहत सरोकार : विशाल निःशुल्क सुपरस्पेश्लिटी स्वास्थ्य शिविर के साथ जैन दिवाकर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल की रतलाम में हुई शुरुआत

अब मरीजों को बेहतर उपचार के लिये नहीं जाना पड़ेगा गुजरात : विधायक चेतन्य काश्यप

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए हो रहे हैं जतन : डॉ. विनोद भंडारी

गंभीर बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स देंगे सेवाएं : डॉ. महक भंडारी

प्रति सप्ताह विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण एवं चिकित्सा समूह श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, (सेम्स) इंदौर ने रतलाम क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य की सौगात देने के उद्देश्य से ‘जैन दिवाकर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, सागोद रोड, रतलाम’ का भव्य शुभारंभ किया। निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर के साथ आयोजित शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप रहे।

दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि

इस अवसर पर सेम्स समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी, समूह के मेनेजिंग डायरेक्टर एवं महासचिव डॉ. महक भण्डारी, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर, पूर्व कुलपति डॉ. भरत छपरवाल, जैन दिवाकर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रतलाम एवं इंदौर से आए वरिष्ठ चिकित्सक, समाजजन एवं नागरिक उपस्थित थे।

अब रतलाम में ही हर बीमारी का उपचार संभव

विधायक श्री काश्यप संबोधित करते हुए

श्री अरबिंदो हॉस्पिटल जैसे अग्रणी चिकित्सा समूह का रतलाम में आकर स्वास्थ्य सेवा देना शहर के लिये गौरव का विषय है। समाज के हर वर्ग के लोग अरबिंदो अस्पताल में बेहतर उपचार लेते हैं। कोरोना काल में भी श्री अरबिंदो हॉस्पिटल द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार किया गया था। प्रत्येक माह रतलाम के हजारों मरीजों का उपचार अरबिंदो हॉस्पिटल में होता है। अब उन मरीजों का इंदौर जाना बच जाएगा। साथ ही अब रतलाम में ही सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मिल सकेंगें तो मरीजों का गुजरात और इंदौर जाना और पैसा भी बच जाएगा।

चेतन्य काश्यप, शहर विधायक, रतलाम

कई प्रोजेक्ट पर सक्रिय रूप से कार्य

सेम्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के लिये कई प्रिवेंटिव प्रोग्राम म.प्र. शासन के साथ एवं निजी स्तर पर चलाए जा रहे हैं, जिसमें नवजात शिशुओं में अनुवांशिक/जेनेटिक बीमारियों का पता लगाने के लिये न्यू बोर्न स्क्रीनिंग, महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम हेतु निवारण स्तन क्लीनिक एवं सिकलसेल एनीमिया आदि जैसे कई प्रोजेक्ट पर सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। इससे आम जनता को प्राथमिक तौर पर ही गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।

डॉ. विनोद भण्डारी, चेयरमैन, सेम्स समूह

हमारा लक्ष्य सेवा और समर्पण

हमारा लक्ष्य सेवा एवं समर्पण है। इसी इरादे से वर्ष 1980 से आज तक हमारा समूह कार्य कर रहा है। रतलाम के गरीब से गरीब मरीजों को बेहतर उपचार जैन दिवाकर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, रतलाम में ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार मरीजों को प्रदान किया जा सकेगा। साथ ही प्रत्येक सप्ताह इंदौर से कैंसर, हृदय रोग, मूत्र रोग, हार्मोन रोग, मस्तिष्क रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा जैन दिवाकर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल में सेवाएं दी जाएगीं।

डॉ. महक भण्डारी, सेम्स समूह के मैंनेजिंग डायरेक्टर एवं महासचिव

650 मरीजों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रथम दिन 650 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी, ईसीजी, पैथोलॉजी जाँचें, थायराइड, शुगर की जांच आदि निःशुल्क की गई।

15 दिनों के लिए स्वास्थ्य सुविधा सुबह 9 से 4 तक

पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आगामी 15 दिनों के लिए जैन दिवाकर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल में ही निःशुल्क ओपीडी परामर्श सुविधा शिविर के रूप में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *