सेहत सरोकार : निशुल्क मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर रविवार को

स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम समिति, वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल साइंसेज़ (विन्स हॉस्पिटल) एवं रोटरी क्लब रतलाम प्लेटिनम के बैनर तले आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 29 सितंबर। स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम जवाहर नगर रतलाम पर निशुल्क मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जा रहा है।

शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी राजेश घोटीकर ने हरमुद्दा बताया कि जिन्हें मिर्गी, खेँच, लकवा, आधासिसी जैसी मस्तिष्क संबंधी परेशानी तथा कमरदर्द, स्लिप डिस्क, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी रीढ़ की हड्डी से संबंधित शिकायतें है। वे मरीज जिन्हें ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, पार्किंसन या अल्जाइमर की तकलीफ हैं। इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे।

यह चिकित्सा देंगे सेवाएं

शिविर में वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल साइंसेज़ के ख्यात चिकित्सक डॉ. मौलिक पांचाल MD DM (न्यूरोलॉजिस्ट) डॉ. राकेश शाह MD DM (न्यूरो फिजिशियन) डॉ. प्रतीक पारेख (न्यूरो सर्जन) डॉ. सुवोरित सुभाष भौमिक MD DM पार्किंसन (मूवमेंट डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

यहां करवा सकते हैं पंजीयन

रतलाम में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर के लिए अग्रिम पंजीयन अवश्य कराएं।

⚫ रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क श्रीबाबा मेडिकोज,
34 सज्जन मिल रोड़ रतलाम

⚫ श्री बाबा फार्मेसी, 6 एल आई जी “बी” स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के पास जवाहर नगर रतलाम। कॉल करें 9407107191,7000754709। रतलाम में वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजीकल साइंसेज़ की सतत सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *