पुलिस कार्रवाई : अवैध हथियार पिस्तौल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

हथियार बेचने वाला आरोपियों के नाम का हुआ खुलासा

संदीप जाट और भेरू सिंह डाबी से खरीदी ऋषिकांत ने पिस्तौल

फरार आरोपी पर कई प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 29 सितंबर। सैलाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्तौल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने जिससे पिस्टल खरीदी उनके नाम बताए हैं। फरार आरोपियों पर पहले से ही प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार आरोपी

सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम द्वारा पिपलौदा फन्टे सैलाना से आरोपी ऋषिकांत पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 32 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे  से एक देशी पिस्तौल जब्त की। जिसकी कीमत करीब ₹15000 है।

संदीप और भेरुसिंह ने बेची जी थी 4 से 5 महीने पहले

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिस्तौल संदीप जाट निवासी सकरावदा वाले से 15 हजार रुपए  में खरीदी  है।  संदीप जाट और भेरुसिंह  डाबी ने करीब चार माह पहले मुझे लाकर बेची थी। आरोपी ऋषिकांत त्रिवेदी को गिरफ्तार कर अप.क्रं.312/2023 धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया।

फरार आरोपियों पर कई प्रकरण दर्ज पर

फरार आरोपी भेरुसिह पिता बलवंतसिह ड़ाबी उम्र 28 साल निवासी ग्राम चौराना और संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी ग्राम सकरावदा गिरफ्तारी के लिये थाने से टीम बनाकर उनके ठिकानो पर दबिश दी जा रही है।

आरोपी भेरु सिंह पर छह प्रकरण दर्ज

आऱोपी भेरुसिह डाबी के विरुद्द चोरी के तीन अपराध, नकबजनी का एक 1-धारा 34(2) आबकारी एक्ट का तथा 1- अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज है।

आरोपी संदीप के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज

आरोपी संदीप जाट पर अपहरण का एक, बलात्कार के 02 प्रकरण, हत्या का 1 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 03 प्रकरण, अवैध वसूली के 02 प्रकरण तथा फोन से गाली गलौच मारपीट के 3 प्रकरण दर्ज है।

गठित टीम में है यह

आरोपियों को गिरफ्तार करने में गठित की गई टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मो.अय्युब खान, पी.सारस्वत, आरक्षक मुकेश मेघवाल, फकीरचंद सोलंकी, संदीप परमार, सतीश परमार की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *