आम बजट: रेल सुविधाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान, जेडआरयूसीसी सदस्य डागा ने जताया हर्ष
हरमुद्दा
रतलाम 8 जुलाई। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट में रतलाम रेल मंडल को रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर के प्रयासों से मिली इन सौगातों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और आम यात्रियों को भी सुविधा का लाभ मिलेगा।
यह बात पश्चिम रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया में कही। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने रेल बजट में रतलाम मंडल को दाहोद-सरदारपुर-झाबुआ-धार- इंदौर रेल लाइन के लिए 100 करोड़, छोटा उदयपुर-धार रेल लाइन के लिए 100 करोड़, नीमच-बड़ी सादड़ी लाइन के लिए 10 करोड़, रतलाम-महू-खंडवा- अकोला के लिए 355 करोड़, अकोदिया-शुजालपुर लाइन के लिए 13 करोड़ 15 लाख, नीमच-चित्तौड़गढ़ डबलीकरण के लिए 139 करोड़,इंदौर-देवास-उज्जैन के लिए 20 करोड़, नीमच-रतलाम के लिए 20 करोड़, रतलाम यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 5 करोड़ एवं बोरदी-दाहोद यार्ड के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। रेल बजट में यह राशि स्वीकृत होने के बाद रतलाम मंडल जल्द ही यात्री सुविधाओं के विस्तार कार्य शुरू करेगा। इससे लंबित परियोजनाओं को नई गति मिलेगी। श्री डागा ने रतलाम मंडल को बजट में महत्व देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं सांसद श्री डामोर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।