दर्दनाक हादसा : पार्किंग एरिया से शुरू हुई आग पहुंची 7 मंजिला बिल्डिंग में, 45 लोग झुलसे, 6 की मौत
⚫ दर्जनों वाहन हुए आग के हवाले
⚫ सूचना मिलते ही दमकल पहुंची, आग पर काबू पाया
हरमुद्दा
मुम्बई, 6 अक्टूबर। मुंबई के गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। अब तक 45 अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 6 की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। आग की इस घटना में 4 कार और 30 बाइक जलकर राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग में लगी इस आग की लपटें बिल्डिंग के कई मालो तक पहुंच गई। नतीजतन 6 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पार्किंग एरिया में लगी आग, करीब तीन दर्जन वाहन हुए खाक
पार्किंग में पार्क की गई 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियों की बदौलत आज पर काबू पाया जा सका।
पार्किंग एरिया में था पुराना कपड़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी। देखते ही देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं।