विधानसभा चुनाव 2023 : निर्वाचन आयोग की खास बैठक आज, बहुत जल्द होगी पांच राज्यों में मतदान तारीख की घोषणा

मतगणना की भी तारीख होगी तय

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होना है विधानसभा चुनाव

कभी भी लग सकती है अब आचार संहिता

हरमुद्दा
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को दोपहर में दिल्ली में होगी बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बहुत जल्द 5 राज्यों में मतदान की तारीख है घोषित होगी। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आर्दश आचार संहिता का काउंनडाउन अब मध्य प्रदेश में शुरू हो चुका है।

बैठक के बाद दो-तीन दिन में हो सकती है चुनाव की घोषणा

बताया जा रहा है कि  चुनाव आयोग ने एमपी के सभी निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव से जुड़ी जानकारियों को लेकर चर्चा होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि दो-तीन दिन में में निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

आचार संहिता से लग जाएंगे बहुत सारे प्रतिबंध

आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में रोक लग जाएगी, इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के लिए सरकारी सुविधाओं और खर्चें का फंड भी आचार संहिता लगने के बाद रोक दिया जाएगा, जिसके बाद सरकारी अधिकारियों के हाथ में पूरी कमान आ जाती है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी

बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। EVM-VVPAT मशीने भी तैयार हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *