सामाजिक सरोकार : कोई शिक्षकों को मां से बढ़कर बता रहा था तो कोई स्वयं से ज्यादा परवाह करने वाला
⚫पालकों को किया विद्यार्थियों की उपलब्धि पर सम्मानित
⚫ आई सी टी लैब का उद्घाटन
⚫ स्कूल लीडर्स ने घूम-घूम कर सभी कक्षाओ में पालकों से किया जरूरी संवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अक्टूबर। सभी पालकों को कक्षावार कक्ष में अलग-अलग बिठाकर वन बाय वन उनसे कक्षा अध्यापक ने चर्चा की। इस दौरान स्टूडेंट्स की त्रैमासिक कॉपीज दिखाई गई। वन टू वन चर्चा की गई। पेरेंट्स प्रोफाइल प्रपत्र भरा गया। पालकों के सराहना और सुधार के नोट्स लिए गए तथा उपस्थिति, अध्ययन, एक्टिविटी सहित विषयों पर वन बाय वन संवादकिया गया। स्कूल लीडर्स ने घूम-घूम कर सभी कक्षाओ में पालकों से जरूरी संवाद किया। कोई शिक्षको को मां से बढ़कर बता रहा था तो कोई स्वयं से ज्यादा परवाह करने वाला।
यह हुआ सी एम राइज विनोबा रतलाम में। यहां पर पालक शिक्षक सम्पर्क सृजन का आयोजन कक्षा 1 से 12 तक के पालकों के लिए किया गया। प्राथमिक खण्ड से 212 में से 156(74%) माध्यमिक से 136 में से 71(53%) तथा हायर सेकेंडरी से 232 में से 96(42%) पालकों ने भाग लिए।कुल मिलाकर 581 में से 323(56%) पालकों ने सहभागिता की।
पालकों को किया विद्यार्थियों की उपलब्धि पर सम्मानित
शत प्रतिशत उपस्थिति और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के पालकों का सम्मान किया गया। प्रति कक्षा 1 से 12 तक 2-2 पालकों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने हार पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
आई सी टी लैब का उद्घाटन
निगम अध्यक्ष के करकमलों द्वारा आई सी लैब का उद्घाटन पालकों की उपस्थिति में किया गया। ये कक्षाएं विद्यालय में नियमित संचालित करने का लक्ष्य रखा गया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों के कार्यो को किया प्रदर्शित
इस अवसर पर शिक्षक कार्य, टी एल एम, विद्यार्थी कार्य, नवाचार प्रदर्शित किए गए। संस्था द्वारा स्कूटी प्राप्त करने वाले छात्रों के फ्लेक्स, एक्टिविटी और उच्च अंक वाले छात्रों के फ्लेक्स सहित कई गतिविधियों को दर्शाने वाले फ्लेक्स लगाए गए।
अनुपस्थित पालकों के लिए बनाई योजना, फीडबैक सत्र
पालक शिक्षक बैठक के बाद स्टाफ की बैठक में फीडबैक, अनुभव सुने गए तथा चर्चा की गई। पालको के स्नेह से स्टाफ अभिभूत था। कोई शिक्षको को मां से बढ़कर बता रहा था तो कोई स्वयं से ज्यादा परवाह करने वाला। सुधार के क्षेत्र भी लिखकर समरी बनाई गई। प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि स्टाफ बैठक में तय हुआ कि अगले एक सप्ताह में शेष सभी पालको से नियमित प्रयास कर संवाद किये जाने का लक्ष्य बनाया गया है,जिनके घर जाना होगा उन्हें भी चिन्हित किया गया।पालक प्रोफाइल को ध्यान में रखकर ही आगामी रिजल्ट की कार्य योजना बनाई जा रही है।
टीम की तरह है विद्यालय
उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के अनुसार संस्था का स्टाफ चयनित तथा दोनों माध्यमो में दक्षता से पढ़ा रहा है। एक टीम की तरह बेहतर नतीजे देने हेतु संस्था प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कैम्पस शाला में प्रधान अध्यापक सीमा चौहान और एंकर शाला में प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के कार्यो को भी प्रदर्शित किया गया।शिक्षको ने भी अपने नवाचार प्रदर्शित किए।
पालक थे अभिभूत
पालकों से बार-बार विद्यालय में सुधार के क्षेत्र पूछने पर भी वे केवल शिक्षकों की प्रशंसा करते नजर आए फिर भी सुधार के क्षेत्र जानने का प्रयास किया। कुछ पालक बताने के दौरान सरकारी स्कूल की श्रेष्ठ शिक्षा, गतिविधियों से अभिभूत होकर भावुक हो गए।