धर्म संस्कृति : श्री कालिका माता नवरात्रि मेले की पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत, आज होगी भजन संध्या
⚫ मंच पर हुई गरबा रास आकर्षक प्रस्तुति
⚫ नगर निगम आयुक्त ने की पूजा अर्चना
⚫ निगम रंगमंच पर रात्रि में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम 16 अक्टूबर। श्री कालिका माता नवरात्रि मेले की शुरुआत विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट की बालिकाओं द्वारा निगम रंगमंच पर गरबा रास किया गया। सोमवार को रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित दस दिवसीय मेले की शुरुआत में नगर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार ने विधिवत पूजा अर्चना की। उपायुक्त विकास सोलंकी सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सोमवार को होगी भजन संध्या
मेले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 16 अक्टूबर सोमवार को स्थानीय कलाकारो की भजन संध्या होगी। 17 अक्टूबर मंगलवार को श्याम भारतीय द्वारा एक शाम किशोर के नाम, 18 अक्टूबर बुधवार को सिंगिंग नाईट, 19 अक्टूबर गुरूवार को राजस्थानी लोक गीत, नृत्य एवं भवाई नृत्य, 20 अक्टूबर शुक्रवार को श्रवण कुमार गु्रप द्वारा सिंगिंग नाईट, 21 अक्टूबर शनिवार को हिमांश बवंडर का लाफ्टर शो आर्केस्ट्रा, 22 अक्टूबर रविवार को गैर राजनैतिक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि हैं सर्वश्री जॉनी बैरागी-धार, दीपक पारिक-भीलवाड़ा, सुमीत ओरछा-ओरछा छत्तीसगढ़, प्रिया खुशबु-कन्नौद, अपूर्वा चतुर्वेदी-सतना, गोपाल धुरंधर-निम्बाहेड़ा, आजात शत्रु-उदयपुर, 23 अक्टूबर सोमवार को आशा वैष्णव की भजन संध्या, 24 अक्टूबर मंगवार को दशहरे पर नेहरू स्टेडियम व बरवड़ हनुमान मेला परिसर में आकर्षक आतिशबाजी व रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर से प्राप्त अनुमति अनुसार आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की पालना के तहत आयोजित किए जाएंगे।