अटैक ने ली जान : स्वच्छता का निरीक्षण और सबक सीखने के लिए आए आईएएस अधिकारी की हार्ट अटैक से हुई मौत
⚫ 50 सदस्यों का दल आया है सफाई व्यवस्था से सबक सीखने के लिए
⚫ अधिकारी के परिजन हुए रवाना
हरमुद्दा
इंदौर, 18 अक्टूबर। इंदौर की सफाई व्यवस्था से सबक सीखने के लिए केरल के कोच्चि से दल आया हुआ है जिसमें 50 लोग शामिल है। वह इंदौर आने की तैयारी में है। आईएएस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी है। वे इंदौर आ रहे हैं। अधिकारी के शव को कोच्चि भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोच्चि की 50 सदस्यीय दल इंदौर में स्मार्ट सिटी का दौरा करने के लिए आया है। ये सभी बायपास स्थित होटल प्राइड में रुके हुए थे। दल में शामिल 48 वर्षीय निगम कमिश्नर संजीतसिंह के सीने में दर्द उठा तो उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नगर निगम के अधिकारी पहुंचे मर्च्युरी में
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के दौरान सुबह एमवाय की मर्च्युरी में इंदौर नगर निगम कमिश्नर सहित नगर निगम के कई अधिकारी पहुंचे हैं। घटना की जानकारी संजीतसिंह के घर पर दे दी गई है। परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। दोपहर तक परिजन इंदौर पहुंच जाएंगे। निगम के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को कोच्चि ले जाने की व्यवस्था की है।