प्लेटफार्म पर चेकिंग : रतलाम का कपड़ा व्यापारी 15 लाख से अधिक की राशि के साथ गिरफ्तार
⚫ आधी रात को जा रहा था रुपए लेकर कहीं
⚫ जीआरपी पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो नहीं करवा पाया उपलब्ध
⚫ आयकर विभाग को किया सुपुर्द
⚫ कुछ व्यापारी कर रहे हैं बेख़ौफ़ टैक्स चोरी
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अक्टूबर। रतलाम के रेलवे स्टेशन पर आधी रात को एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास 15 लाख रुपए से अधिक की राशि निकली। राशि के बारे में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाने पर उसे गिरफ्तार किया गया और आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया। आचार संहिता के बावजूद कुछ व्यापारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक युवक खड़ा है। उसके पास काफी रुपए हैं। जीआरपी पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 15 लाख 4000 रुपए मिले। युवक रतलाम के पोरवाड़ो का वास का निवासी अभिषेक (33) पिता शांतिलाल जैन है। वह कपड़ा कारोबारी है। रुपए के बारे में जब पूछताछ की और दस्तावेज मांगे तो वह बता नहीं पाया। इस पर पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के लिए प्रकरण आयकर विभाग को सौपा है।
कुछ व्यापारी कर रहे हैं बेख़ौफ़ टैक्स चोरी
आचार संहिता के दौरान ही सभी को निर्देश दीजिए थे कि जो भी राशि अपने साथ ले जाए उसके दस्तावेज साथ में रखें वरना कार्रवाई होगी। लेकिन व्यापारी वर्ग इसका पालन नहीं कर रहे हैं इसका मतलब साफ है कि रतलाम के कुछ व्यापारी टैक्स चोरी बेख़ौफ़ कर रहे हैं।