पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं कर रही पौधा रोपण
हरमुद्दा
रतलाम, 11 जुलाई। पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं मानसून सत्र में बढ़-चढ़कर पौधारोपण कर रही है। हरित प्रदेश पत्रिका के 100 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के तहत जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के बैनर तले वसुंधरा का श्रृंगार के तहत महिला, पुरुष बच्चों ने उत्साह के साथ पौधा रोपण किया।
धरती के हरित श्रृंगार के आयोजन में प्रदेश प्रभारी सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव अभिषेक व्यास, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की अध्यक्ष आभा शर्मा, सचिव विजय शर्मा, जिला प्रभारी शीतल पावेचा अमिषा तिवारी, नमिषा तिवारी, एडवोकेट चन्द्र प्रकाश मालवीय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
पौधों को बड़ा करने का दिलाया संकल्प
श्री शर्मा ने उपस्थित बच्चों को पौधारोपण के महत्व पर जानकारी देकर पौधों को बड़ा करने का संकल्प दिलाया। जीवन में पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं, यह बात बच्चों को समझाई।