वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नामांकन की तारीख खत्म : आखिरी दिन करीब चार दर्जन नामांकन दाखिल हुए जिले भर में, रतलाम ग्रामीण में दो अंकों में नहीं पहुंच पाया आंकड़ा -

नामांकन की तारीख खत्म : आखिरी दिन करीब चार दर्जन नामांकन दाखिल हुए जिले भर में, रतलाम ग्रामीण में दो अंकों में नहीं पहुंच पाया आंकड़ा

रतलाम शहर से 11 उम्मीदवारों द्वारा 14 नामांकन

रतलाम ग्रामीण से 8 उम्मीदवारों द्वारा 9 नामांकन

जावरा विधानसभा क्षेत्र 11 उम्मीदवारों द्वारा 14 नामांकन

आलोट विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों द्वारा 17 नामांकन

सैलाना विधानसभा से 13 उम्मीदवारों द्वारा 14 नामांकन

पार्टियों के कई लोगों ने जमा करवाएं डमी फॉर्म भी

54 लोगों ने किए 68 नामांकन पत्र दाखिल

हरमुद्दा
रतलाम 30 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 नामांकनता दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को करीब चार दर्जन नामांकन पत्र जमा हुए। जहां 29 अक्टूबर तक अधिकांश विधानसभा में तीन और चार नामांकन पत्र ही दाखिल हुए थे लेकिन अंतिम दिन नामांकन पत्रों की संख्या हर एक विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक दर्जन के पार कर गई है। जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन 47 नामांकन पत्र दाखिल हुए। खास बात यह रही कि रतलाम ग्रामीण में उम्मीदवारों की संख्या दो अंको का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जिले में 47 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। कुल 54 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र की संख्या 68 हो गई है। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन दाखिल करने की शुरुआत 21 अक्टूबर को हुई थी। 30 अक्टूबर अंतिम तारीख तय थी।

रतलाम विधानसभा

एसडीएम संजीव केशव पांडेय ने बताया कि सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 10 व्यक्तियों द्वारा 11 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसके
अंतर्गत आफरीन बी समाजवादी पार्टी, जहीरूद्दीन बहुजन समाज पार्टी, पारस सकलेचा इंडियन नेशनल कांग्रेस, जितेंद्र राव निर्दलीय, मोहन सिंह सोलंकी निर्दलीय, आफरीन बी समाजवादी पार्टी, मनोहर लाल पोरवाल भारतीय जनता पार्टी, अरुण राव एकम सनातन भारत दल, मोहम्मद जफर यूनाइटेड नेशनल पार्टी तथा दिनेश आर कटारिया द्वारा निर्दलीय रूप से अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए 12 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं

रतलाम ग्रामीण विधानसभा

सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में 6 उम्मीदवारों द्वारा 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण से अंतिम तिथि तक कुल आठ व्यक्तियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी से धन्नालाल डामर, निर्दलीय नानालाल खराड़ी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से किशन सिंगाड़ तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से लक्ष्मण सिंह डिंडोर द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण से अंतिम तिथि तक कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं

जावरा विधानसभा

जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में सोमवार को 8 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिन व्यक्ति द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए उनमें वीरेंद्र सिंह सोलंकी इंडियन नेशनल कांग्रेस , हिम्मत श्रीमाल इंडियन नेशनल कांग्रेस, डीपी धाकड़ निर्दलीय, राधेश्याम एस्टोलिया निर्दलीय, जीवन सिंह निर्दलीय ,रामेश्वर बागड़ी निर्दलीय, दिलावर खान निर्दलीय तथा मोहनलाल द्वारा निर्दलीय रूप से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।

इस प्रकार जावरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम तिथि तक 11 उम्मीदवारों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं

आलोट विधानसभा

जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में सोमवार को 10 प्रत्याशियों द्वारा 12 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए इनमें डॉ. चिंतामणि मालवीय भारतीय जनता पार्टी, मनोज चावला इंडियन नेशनल कांग्रेस, रमेश मालवीय भारतीय जनता पार्टी, रमेश मालवीय निर्दलीय, नागू पिता उदा निर्दलीय, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी निर्दलीय, लक्ष्मण चंद्रवंशी निर्दलीय, प्रहलाद वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रहलाद वर्मा निर्दलीय, गोवर्धन परमार निर्दलीय, किशोर मालवीय निर्दलीय तथा प्रकाश ररोतिया निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में अंतिम तिथि तक 11 उम्मीदवारों द्वारा 17 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं

सैलाना विधानसभा

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना में 13 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए इसके अंतर्गत कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी, हर्ष विजय गहलोत गुड्डू, इंडियन नेशनल कांग्रेस, संगीता विजय चारेल भारतीय जनता पार्टी, सूरज भाभर निर्दलीय, नवीन डामोर एडवोकेट, भारतीय ट्राइबल पार्टी, विजय चारेल भारतीय जनता पार्टी, हनी गहलोत इंडियन नेशनल कांग्रेस, शंकर लाल बहुजन समाज पार्टी, विक्रम सिंह चारेल निर्दलीय, पवन निर्दलीय धर्मेंद्र सिंह मईड़ा जनता दल यूनाइटेड, बागेश्वर मईड़ा निर्दलीय, भूरी सिंगाड निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

इस प्रकार अंतिम तिथि तक सैलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

रतलाम ग्रामीण से केवल 8 उम्मीदवार

खास बात यह रही कि जिले की चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या दो अंको तक पहुंच गई, मगर रतलाम ग्रामीण में उम्मीदवारों की संख्या दो अंकों तक नहीं पहुंच पाई। केवल आठ उम्मीदवार ने ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *