चुनाव जनसंपर्क : पूर्व धर्मस्व मंत्री पं.मोतीलाल दवे के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया जनसंपर्क, ग्रामीणों में उत्साह
⚫ रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को मिल रहा आशीर्वाद
⚫ बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया
⚫ जानी उनकी समस्याएं भी
⚫ युवाओं से किया संवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 30 अक्टूबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को गांव-गांव में जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। सोमवार को मप्र शासन के पूर्व धर्मस्व मंत्री पं. मोतीलाल दवे की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पहुंच पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क की शुरूआत की। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान केलो से तोला गया। फूल मालाओं, ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया।
प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर पार्टी जिलाध्यक्ष ग्रामीण कैलाश पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ भाबर, सत्यनारायण चौधरी, राजवीरसिंह, सतपाल जाट, सूरज जाट, उदयलाल, देवेंद्रसिंह सेजावता आदि के साथ सबसे पहले गांव उंडवा पहुंचे।
बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, जानी उनकी समस्याएं भी और युवाओं से किया संवाद
यहां पर प्रत्याशी डिंडोर ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याएं भी जानी। युवाओं से संवाद किया। ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव खारी में जनपद सदस्य धर्म गामड़, पूर्व सरपंच रुपसिंह भाबर, देवीलाल जाट, ब्लॉक अध्यक्ष दथरथ भाबर सहित ग्रामीणों ने साफा बांध फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रत्याशी डिंडोर ने गांव कमलपाड़ा, चरवा, हल्दूपाड़ा, छायन, भेरुपाड़ा, मूंगथली, गुर्जरपाड़ा, मउड़ीपाड़ा, ईमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भैंसाखादन, वडलीपाड़ा, कोयलावट, बोरपानी, पलास, हिम्मतगढ़ में जनसंपर्क किया गया। हर एक गांव में प्रत्याशी डिंडोर का ग्रामीणों ने फूल मालाओं एवं साफा बांध कर स्वागत किया।
मंगलवार को होगा इन गांवों में जनसंपर्क
मंगलवार को जनसंपर्क की शुरुआत प्रात: 8 बजे अमलेटा से होगी। उसरगार, कारोदा, धौंसवास, बाजेड़ा, कलोरी, नेगड़दा, मोरदा, सिंगाखेड़ी, ग्वालखेड़ी, बरबोदना में जनसंपर्क किया जाएगा।