विधानसभा चुनाव 2023 : सात उम्मीदवार बन गए रणछोड़, 40 डटे मैदान में
⚫ नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 नवंबर की स्थिति
⚫ त्रिकोणी मुकाबला लगभग हर जगह
⚫ सर्वाधिक सैलाना तो सबसे कम रतलाम ग्रामीण में उम्मीदवार
हरमुद्दा
रतलाम 02 नवंबर। नाम वापसी की अंतिम दिन गुरुवार को साथ लोग रन छोड़ बन गए हैं, उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। चुनाव लड़ने के लिए पूरे जिले में 40 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। सर्वाधिक उम्मीदवार सैलाना विधानसभा क्षेत्र में है तो सबसे कम उम्मीदवार रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 8, रतलाम ग्रामीण में 5, आलोट में 9, सैलाना में 10 तथा जावरा में 8 उम्मीदवार शामिल है।
जावरा आलोट से लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नाम वापस
गुरुवार को नाम वापसी के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना से विक्रम चारेल निर्दलीय, रतलाम शहर से जितेंद्र राव निर्दलीय, रतलाम ग्रामीण से भेरूलाल खदेड़ा निर्दलीय, आलोट से रमेश मालवीय निर्दलीय तथा प्रकाश ररोतिया निर्दलीय, जावरा से डी.पी. धाकड़ तथा राधेश्याम अस्तोलिया निर्दलीय द्वारा नाम वापस लिए गए है।
त्रिकोणीय मुकाबला
आलोट विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणी मुकाबला है यहां पर भाजपा से डॉक्टर चिंतामणि मालवीय, कांग्रेस से मनोज चावला और निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है। इसी तरह जावरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडेय, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी और निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसी तरह रतलाम ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर, कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर और निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अभय ओहरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सैलाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल, कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष विजय गहलोत और निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार के बीच त्रिकोणी मुकाबला होगा।