भूकंप : नेपाल से चले भूकंप के भारत के कई राज्यों में झटके महसूस, 128 की मौत

लोग जा रहे थे सोने और हुई जमीन हिलने की हुई हरकत

दहशत में लोग निकले घरों से बाहर

काफी देर तक महसूस किए लोगों ने झटके

हरमुद्दा

शनिवार 4 नवंबर । नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी महसूस किए गए। नेपाल में 11:32 पर झटके शुरू हुए। भारत में भूकंप से भारत में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल में 128 लोगों के मरने की सूचना है। यहां पर कई इमारतें गिर गई। मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काफी जान माल के नुकसान की आशंका है।

शुक्रवार की रात को सामान्य जन सोने जा रहे थे, इसी दौरान भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक झटके महसूस किए। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बचाव और राहत के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है।

कहीं 6.3 तो, कहीं 6.4 तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 पर मापी गई। भूकंप का केंद्र का नेपाल में था। वहीं नेशनरल सेंटर फॉस सिस्‍मोलॉजी के अनुसार तीव्रता 6.4 रही।

तेज झटके से दहशत में आ गए लोग

शुक्रवार की रात को दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए।  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तेज झटके से लोग दहशत में आ गए। जिस समय भूकंप के झटके आए, तो बिल्डिंग में अलग-अलग ऑफिसों में काम करने वाले लोग काम छोड़कर नीचे भागे।

नेपाल रहा भूकंप का केंद्र

जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 पर मापी गई। वहीं नेशनरल सेंटर फॉस सिस्‍मोलॉजी के अनुसार तीव्रता 6.4 रही। भूकंप का केंद्र का नेपाल में था। तेज भूकंप के झटके से लोगों में काफी दहशत थी। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। भूकंप की कंपन कुछ सैकेंड तक महसूस हुई।

खुले आसमान के नीचे बिताई रात

नोएडा में भूकंप के तेज झटके से लोग काफी दहशत में रहे। लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर पार्क और खुले आसमान के नीचे पहुंच गए। खास बात है कि नोएडा में 20 से लेकर 30वीं मंजिल तक लोग फ्लैट में रह रहे हैं। ऐसे में भूकंप के झटके उन्हें परेशानी में डाल देते हैं। रात के समय जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों के जरिए नीचे उतर आए और सोसाइटी के बाहर सड़क पर एकत्र हो गए। खुला आसमान के नीचे ही रात बिताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *