… तो नहीं रहेंगे मतदान से वंचित : विधानसभा चुनाव में संलग्न अधिकारी कर्मचारी के लिए फैसिलिटेशन सेंटर पर मतपत्र की सुविधा
⚫ प्रशिक्षण स्थल पर मिलेगी यह सुविधा
⚫ कर्मचारी अधिकारी अपनी विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर कर सकते हैं मतदान
⚫ डाक मत पत्र को डाक से भेजने की सुविधा नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 4 नवंबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन में नियोजित सभी अधिकारी, कर्मचारी मतदाता जो डाक मतपत्र का विकल्प चुनते हैं वह अपना डाक मत पत्र अपनी विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे। इस पर पांच कर्मचारी तैनात रहेंगे जो की डाक मतपत्र को प्राप्त करेंगे। डाक मत पत्र को डाक से भेजने की सुविधा नहीं रहेगी। इस प्रक्रिया के लिए मतदान डाककर्मी हेतु आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण दिवस एवं स्थल पर सभी विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर तैयार किए गए हैं।
एडीएम तथा उप निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान डाककर्मी को छोड़कर अन्य निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी इन दिवसों पर सिर्फ अपनी विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर ही मतदान कर सकेंगे। रतलाम जिले में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी अन्य जिलों के मतदाता के लिए द्वितीय प्रशिक्षण में पृथक से फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
डाक मत पत्र को डाक से भेजने की सुविधा नहीं
यदि अन्य जिलों के मतदाता का डाक मत पत्र लिफाफा उनके जिले से संबंधित रिटर्निग अधिकारी से प्राप्त होता है तो वह भी फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश अनुसार निर्वाचन में नियोजित कोई भी अधिकारी, कर्मचारी जिन्होंने डाक मत पत्र के लिए आवेदन दिया है वह केवल फैसिलिटेशन सेंटर पर ही डाक मत पत्र से मतदान करेंगे। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा डाक मत पत्र को डाक द्वारा भेजने की सुविधा लागू नहीं रहेगी।
दो स्थानों पर प्रशिक्षण
रतलाम पब्लिक स्कूल तथा मॉडल स्कूल जावरा में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण में डाक मत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु सुविधा केंद्र निर्माण करना, सत्यापन अधिकारी को नियोजित करना, मतदान प्रकोष्ठ फॉर्म 12 तथा 12 अ की प्राप्ति तथा डाक मत पत्र जारी करने, डाक मत पत्र से मतदान करवाने की संपूर्ण कार्रवाई रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
सुविधा केंद्र पर 5-5 कर्मचारी रहेंगे तैनात
उक्त कार्य के लिए सुविधा केंद्र पर डाक मत पत्र से मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पांच-पांच बड़ी मत पेटियां दी जा रही हैं तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पर्ची मत पेटी पर प्रदर्शित करते हुए सुविधा केंद्र पर मतदान के लिएस्थापित की जाएगी। इस कार्य के लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्र के प्रत्येक सुविधा केंद्र पर पांच-पांच कर्मचारी नियोजित किए जाएंगे।